Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 11 April, 2019 6:00 PM IST
Flowers

अगर आपके जीवन में किसी भी तरह से कलह आ गई है, किसी भी तरह से दुखों में बढ़ोतरी हुई है, तो आप अपने घर के आंगन में ये 6 तरह के फूलों को लगाकर अपने घर के आंगने को आसानी से महकाएं. आप अपने घर में ताजा फूलों को कहीं पर भी किसी भी स्थान पर रख सकते है. इससे मन और मस्तिष्क शांत रहेगा. इससे प्रसन्नता और हंसी होती है. ऐसे में यह पौधें आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है जो कि आपके घर की सजावट को बनाए रखने में महत्वपूर्ण होते है. तो आइए जानते है वह कौन-कौन से फूल है जो कि महत्वपूर्ण है-

चंपा फूल (Champa Flower)

चंपा एक ऐसा फूल है जो कि घर के लिए महत्वपूर्ण होता है. इसे अंग्रेजी में प्लूमेरिया कहते है. चंपा के खुबसूरत, मंद, सुंगधित हल्के फूल, पीले फूल को अक्सर पूजा में उपयोग किया जाता है. चंपा का वृक्ष परिसर और आश्रम के वातावरण को शुद्ध करने के लिए किया जाता है. इन वृक्षों का उपयोग घर, पार्क, पार्किग स्थल और सजावटी पौधों के लिए किया जाता है. इसमें पराग नहीं होता है जिस कारण इस पर मधुमक्खियां नहीं बैठती है.

रजनी गंधा फूल (Rajanigandha Flower)


रजनीगंधा का पौधा पूरे भारत में ही पाया जाता है. मैदानी क्षेत्रों में अप्रैल से सिंतबर और पहाड़ी क्षेत्रों में जून से सितंबर के बीच खिलते है. इसकी कुल तीन किस्में पाई जाती है. इसका प्रयोग गुलदस्ता और माला को बनाने में किया जाता है. इसका प्रयोग डंडियों के सजावट के तौर पर किया जाता है. इसके फूलों का सुगंधित तेल व इत्र भी बनता है.

पारिजात फूल (Parijat Flower)

पारिजात के फूलों को हर सिंगार का फूल कहा जाता है. अंग्रेजी में इसको गुलजाफरी कहते है. यह फूल आपके जीवन में तनाव को हटाकर खुशियों को लाने में सहायक होते है. ये अदभुत फूल केवल रातों में ही खिलते है और फिर सुबह होते ही मुरझा जाते है. इन फूलों को कई तरह की पूजा में इस्तेमाल किया जाता है. यह घर आंगन के लिए फायदेमंद होते है.

रातरानी के फूल (Raatrani Flowers)

रातरानी के फूलों को चांदनी के फूल भी कहते है. इसकी खास बात है कि यह एकदम मस्त खुशबू को बिखेरने का कार्य करती है. इनकी खुशबू काफी दूर तक जाती है. इसके फूल छोटे-छोटे गुच्छे में आते है और रात होने पर खिलती है. रातरानी के फूल साल में पांच से छह बार खिलते है. यह ऐसी महक देती है जिसे सूंघकर लोग जहां रहते है वहीं पर रूक जाते है. रातरानी और चमेली के फूलों से इत्र भी बनता है.

English Summary: These flowers will help to decorate the courtyard of your house
Published on: 11 April 2019, 06:04 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now