Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 16 September, 2021 6:20 PM IST
Wheat

कभी अखबारों की सुर्खियां, तो कभी हिंदी फिल्मों की कहानियां तो कभी सियासी गलियारों में रहने वाले सियासी नुमाइंदों के लिए हमेशा से ही किसानों की बदहाली चर्चा का विषय रही है. जब अखबारों की सुर्खियों ने किसानों की बदहाली को अपनी आगोश में लपेटा तो खूब मुनाफा कमाया.

लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद भी किसानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा. हालांकि, जब से केंद्र सरकार ने किसानों की आय को आगामी 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, तब से केंद्र सरकार की कार्यशैली में तीव्रता आई है, लेकिन इन कार्यशैली का किसानों के जीवन पर क्या कुछ असर पड़ा है. यह अपने आप में चर्चा का विषय है.  

बता दें कि विगत मंगलवार को भारतीय गेहूं एवं जौ अनसुंधान संस्थान के द्वारा ऑनलाइन बैठक में मंजूरी दी गई है. किसान भाई इन बीजों के सहारे गेहूं की खेती कर अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं. किसान भाई भी काफी बेसब्री से बाजार में इन बीजों के उपलब्ध होने का इंतजार कर रहे हैं, जैसे ही ये बीज बाजार में उपलब्ध होंगे किसान इनकी खेती शुरू कर अच्छा मुनाफा अर्जित करना प्रारंभ कर देंगे.

बतातें चले कि विगत मंगलवार को राष्ट्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान के सानिध्य की बैठक में कई लोग शिरकत हुए, जिसमें गेहूं की खेती की करने वाले किसानों को अधिक सुविधा प्रदान करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार की गई.

अतिशीघ्र ही इस कार्ययोजना को किसानों के हित में धरातल पर उतारने की दिशा में कार्य किया जाएगा. आइए, अब आपको बताते हैं कि आखिर अब तक कुल नौ किस्मों में ऐसी-ऐसी कौन-कौन सी किस्में शामिल हुईं हैं, जो आने वाले दिनों में किसानों की आय बढ़ाने में उपयोगी साबित हो सकते हैं.

यहां जानिए गेहूं की नौ किस्में (Know here nine varieties of wheat)

गेहूं की ईजाद की गई इन 9 किस्मों में कई सारे किस्में शामिल हैं, जैसे-  डीबीडब्लू 222, डीबीडब्ल्यू-187,  डीबीडब्ल्यूआरबी-137, डीबीडब्लू-221, डीबीडब्ल्यू-182 जैसे कई  किस्में किसानों के हित में शुरू की गई है.

कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक यह किस्में  संपूर्ण भारत के किसानों के लिए उपयोगी हैं. इन किस्मों में से कई किस्में  मैदानी इलाकों के किसानों के लिए तो कई  किस्में पहाड़ी इलाकों के किसानों के लिए उपयोगी मानी जा रही है. जिससे वे अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले किसानों के हित  में कई तरह की गेहूं की किस्में ईजाद की गई हैं, लेकिन ये किस्में आने वाले दिनों में किसान भाइयों के लिए काफी उपयोगी व लाभकारी साबित होने जा रही है, क्योंकि प्रत्येक किस्मों की अपनी एक अलग ही गुणवत्ता है. इसके अलावा, इनकी पैदावार भी अन्य किसी भी किस्मों की तुलना में काफी ज्यादा है, जो आने  वाले दिनों में किसी भी किसान के लिए  किसी कुबेर के खजाने से कम नहीं है.

2022 में निभा  सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका (Can play an important role in 2022)

इसके अलावा, अब इन किस्मों को आगामी 2022 तक किसानों को आय को दोगुना करने के लक्ष्य से जोड़कर भी देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गेहूं की यह किस्में किसानों की आय में इजाफा करने की दिशा में काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं.

बहरहाल, बाजार में इसके बीज उपलब्ध होने के बाद जब किसान भाई इसकी खेती शुरू करेंगे, तो इसका उनकी आय पर क्या कुछ असर पड़ता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा. तब तक के लिए आप कृषि क्षेत्र से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए कृषि जागरण हिंदी पोर्टल

English Summary: These 9 varieties of wheat can increase your income
Published on: 16 September 2021, 06:26 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now