आजकल पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों को झकझोर दिया है, तो वहीँ दूसरी तरफ सब्जियों से लेकर कई चीजों के कीमच दिन पर दिन बढ़ रही हैं. वहीँ कई लोगों का महंगाई से जीना मुश्किल हो गया है. इस महंगाई के चलते लोगों की जेब पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. अभी साल का आखिरी दूसरा महीना चल रहा है.
इस महीने ऐसी कई चीजें महंगी हुई हैं, जिससे लोगों की घर के बजट पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. आइये जानते हैं कि कौन – कौन सी चीजों की महंगाई बढ़ी है.
एयरटेल और वोडाफ़ोन टैरिफ (Airtel And Vodafone Tariff)
सबसे पहले एयरटेल युजेर्स की बात करते हैं, जो लोग एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह खबर बेहद जरुरी है. बता दें एयरटेल कंपनी ने इस सप्ताह अपने टैरिफ प्लान में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. वहीँ वोडाफोन आइडिया कंपनी की बात करें, तो इसमें भी टैरिफ में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है.
सब्जियों की कीमत (Price Of Vegetables)
इसके साथ ही सब्जियों की बात करें, तो सर्दियों का मौसम आते ही दामों में उछाल नज़र आ रहा है. देश के अलग – अलग शहरों में टमाटर के दाम 150 रुपए प्रति किलोग्राम हो गये है. जिसमें दक्षिण भारत के बड़े शहर हैदराबाद में टमाटर के भाव 120 रुपए प्रति किलोग्राम हैं, तो चेन्नई में 160 रुपए प्रति किलोग्राम के टमाटर बिक रहा है. इसके साथ अगर मटर की बात करें, तो यह बाज़ार में 100 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.
इस खबर को भी पढें - बासमती चावल खाना हो सकता है महंगा, क्योंकि इस वजह से बढ़ सकती है इसकी कीमत
बासमती चावल की कीमत (Basmati Rice Price)
जैसा कि यह महीना शादी व्याह का होता है, तो ऐसे में बासमती चावल की काफी मांग रहती है. इसके चलते चावल के भाव 10 रूपी प्रति किलो के हिसाब से बढ़ गये है. बता दें कि आज के समय में बासमती चावल के भाव 90-95 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए है.
सरसों का तेल और आटा के दाम (Mustard Oil And Flour Price)
सरसों के तेल की कीमत 2800-3000 रुपए हो गयी है, तो वहीं आटा की कीमत की 50 किलो है. पहले यह 1000 रुपए का मिल रहा था, जो अब 2200-2500 रुपए का हो गया है.