NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 5 January, 2022 12:26 AM IST
Animal Husbandry

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों की आय (Farmers Income) और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है. ग्रामीण इलाकों में आज भी छोटे और माध्यम वर्गीय किसान ज्यादातर पशुपालन पर निर्भर रहते हैं. कम निवेश के साथ अधिक मुनाफा दिलाने वाले व्यवसाय में से एक यह भी है. जिस वजह से इसकी मांग काफी ज्यादा है. पशुपालन में सबसे सस्ता बकरी पालन है.

इसको बढ़ावा देना चाहिए. विशेषकर बैगा जनजाति को पशु देकर पशुपालन (Animal Husbandry) से जोड़ा जाए. हम दो गाय या भैंस, बैगा परिवार को दें. किसी एक जिले से इस मिशन को शुरू कर सकते हैं. शिवराज सिंह ने कहा हम ऐसी योजना बना सकते हैं. यदि यह सफल रहा तो उसे आगे बढ़ाएंगे.

शिवराज ने साधा विभाग अधिकारीयों पर निशाना  (Shivraj Targeted the Department Officials!)

सीएम ने विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगते हुए कहा कि जब प्राइवेट डेयरी वाले लोन लेकर भी ज्यादा कमा लेते हैं तो हम सरकारी सहायता मिलने के बाद भी कम फायदे में क्यों हैं?

सीएम ने मंगलवार को पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग की समीक्षा की. इस मौके पर पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल भी मौजूद थे. सीएम ने कहा कि यदि हम लोग गौशालाओं को अपने पैरों पर खड़ा नहीं करेंगे तो यह अनुदान पर कब तक चलती रहेंगी. अधिकारियों से पूछा कि गौशालाओं को बिना अनुदान के चलाने के लिए क्या प्रयास किये जा रहे हैं और क्या कर सकते हैं?

गौमूत्र और गोबर का नया प्रयोग (New Use of cow Urine and Dung)

 चौहान ने कहा कि गौमूत्र और गोबर को लेकर कई नए प्रयोग हो रहे हैं. गोबर से सीएनजी बनाने जैसा इनोवेशन हो रहा है. हम भी देखें इस दिशा में क्या काम कर सकते हैं. जो भी नए-नए प्रयोग हो रहे हैं, उसका विश्लेषण करें और उसे अमल में लाएं. पशुओं की नस्ल सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. नस्ल सुधारने से उन्हें उपयोगी बनाया जा सकता है. सीएम ने पूछा कि कृत्रिम गर्भाधान से क्या बकरियों की नस्लें सुधरेगी?

इस खबर को पढ़ें - डेयरी फार्मिंग करने के बेस्ट टिप्स, बढ़ेगा दूध उत्पादन और होगी डबल कमाई

जरूरत पड़े तो गौ-संवर्धन योजना की करें रिपैकेजिंग (If Needed, Do Repackaging of Cow-Promotion Scheme)

सीएम ने कहा कि पोल्ट्री उद्योग को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार करें. कुल मिलाकर पोल्ट्री फार्म के काम से काफी रोजगार मिलता है. मध्य प्रदेश में यह अपेक्षाकृत कम है.

इसलिए हम कुछ ऐसे काम करें जिससे एग्जांपल सेट हो. चौहान ने कहा कि दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से लोगों को रोजगार (Employment) से जोड़ें. गौशालाओं का संचालन व्यवस्थित ढंग से हो. उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए.

गोबर, गौ-मूत्र से कई उत्पाद बन रहे हैं. इसलिए गाय के गोबर और गौमूत्र के नए-नए प्रयोग करें. उन्होंने अधिकारियों से आचार्य विद्या सागर गौसंवर्धन योजना का इंपैक्ट असेसमेंट करके यह देखने को कहा कि क्या रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. जरूरत पड़े तो योजना की रिपैकेजिंग करें.

English Summary: The war broke out in the private and the government dairy sector
Published on: 05 January 2022, 02:05 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now