PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 10 January, 2020 2:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. जहां बारिश होने से गेहूं, जौ और गन्ना की फसल को फ़ायदा होगा, तो वहीं दलहन औऱ तिलहन को भारी नुकसान पहुंचेगा. दलहन और तिलहन कम पानी वाली फसलें होती हैं. अगर इन खेतों में ज्यादा दिनों तक पानी जमा रहे, तो फसल के पौधे सड़ने और कमजोर होने लगते हैं, तो वहीं बारिश से दलहन औऱ तिलहन फसलों में फफूंदी रोग होने की संभावना रहती है. ऐसे में अगर किसान अपनी फसल की ओर विशेष ध्यान न दें, तो उनकी पूरी फसल बर्बाद भी हो सकती है. इसके लिए कृषि और उद्यान विभाग ने किसानों को सावधानी बरतने और फसल को बचाने के लिए कई उपाय भी सुझाए हैं. आज हम इस लेख में बताने जा रहें हैं कि इन दिनों किसान अपनी फसल को कैसे बचा सकते हैं.

क्या करें किसान

  • जब तक बारिश होने की संभावना है तब तक फसलों की सिचाई नहीं करनी चाहिए.

  • मौसम साफ़ होते ही फसल में यूरिया का छिड़काव कर दें.

  • जब मौसम साफ़ हो, तब फसल की रोगों की रोकथाम करें.

  • खेत में पानी जमा न होने दें.

आपको बता दें कि बारिश होने से चना, मटर, मसूर, अरहर, सरसों और लाही का विकास रुक जाता है, साथ ही इनके फूल गिरने की संभावना रहती है. जो किसान सब्जियां उगा रहें हैं, उनको भी सर्तक रहने की ज़रूरत है. जब बारिश होने के बाद मौसम साफ़ होता है, तो आलू, सरसों, तोरिया समेत अनय सब्ज़ियों में फफूंदी रोग लगने का डर होता है, इसलिए किसान डाइथेन एम-45 को 300 लीटर पानी में 500 ग्राम घोल लें और प्रति एकड़ स्प्रेयर मशीन से छिड़काव कर सकते हैं.

बारिश का सबसे ज़्यादा असर आलू की फसल पर पड़ सकता है. बता दें कि बारिश से खेतों में जल भराव होने से आलू सड़ जाता है और फसल में पत्तियां भी गल जाती हैं. ऐसे में फसल के उत्पादन पर ज्यादा असर पड़ता है. इसके लिए अगर किसान ने खेत की मेड़बंदी की है, तो उसे काट दें, जिससे पानी खेत में जमा न हो सके, साथ ही ज़िंक का छिड़काव कर दें, ताकि फसल की पत्तियां पीली और सड़ने से बचा सकें.

ये भी पढ़ें: किसानों को इन 5 मोबाइल ऐप से मिलेगी सारी जानकारी, आज ही करें डाउनलोड

English Summary: the rain can spoil the pulses oilseed crop
Published on: 10 January 2020, 02:55 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now