शकरकंद की खेती से किसानों की होगी लाखों में कमाई, जानें इसकी उन्नत किस्में नीलगाय को दूर रखेगा 10 रुपये खर्च का ये देसी जुगाड़, जानें पूरी विधि Sugarcane Juice: इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस, हो सकती है ये बड़ी प्रॉब्लम्स भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 28 December, 2021 2:35 PM IST
Organic Farming

खेतों में अगर कोई फसल या बगीचे में कोई फूल लगाया जाए, तो उसका पूरा ध्यान रखना पड़ता है. समय-समय पर खाद पानी और अन्य समय के अनुकूल चीज़ें देनी होती हैं, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि जंगल में पौधे कैसे बिना किसी बाहरी या यूँ कह लीजिए रासायनिक खाद के बिना ही विकसित हो जाते हैं. तो आइए आज हम आपको इस संबंध में पूरी जानकारी देते हैं.

जंगली फसलों का राज

इसकी क्या वजह है आज हम उसको जानने की कोशिश करेंगे. जंगलों में कई तरह के हरे-भरे पौधे देखे होंगे. अब सवाल यह उठता है कि आखिर उनमें जरूरी खाद की आपूर्ति कैसे होती है?  बस इसी सवाल ने जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक को बैक्टीरिया से उन्नत खेती की राह दिखाई दी है.

बिना खाद डाले और सूखे में भी इन बैक्टीरिया को फसल की जड़ों में डालकर भरपूर फसल ले सकते हैं. तो आइये देखते हैं इस विषय पर एक्सपर्ट डॉ. स्वप्निल सप्रे (डीआईसी प्रोग्राम इंचार्ज, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, जेएनकेवी) का क्या कहना है.

जंगली पौधों की पोषक और हरियाली देखकर हुई जिज्ञासा

जलवायु परिवर्तन और ऑर्गेनिक फार्मिंग को देखते हुए हम ऐसी बैक्टीरिया की तलाश में थे, जो पौधों के लिए जरूरी खाद खुद बना दें. अक्सर आपने देखा होगा कि ऐसी जगह भी पौधे बिना किसी खाद-पानी ही उग जाते हैं और उनका विकास भी काफी अच्छा होता है. इसे देखते हुए हमने तीन अलग-अलग स्थानों से तीन पौधे लिए. उनकी जड़ों से बैक्टीरिया को निकाला और उनकी पहचान की. पौधों के पहचान के बाद विकास पौधों के विकास करने वाले गुणों की पहचान की गयी, फिर जाकर इन बैक्टीरिया को लैब में विकसित किया.

इन फसलों का हुआ ट्रायल सफल

लैब में विकसित इन बैक्टीरिया को बहुत सारी फसलों जैसे, चना, मूंग, उड़द, राइसबीन, मटर व गेहूं में टेस्ट किया. परिणाम में पाया गया कि पौधों के विकास के साथ-साथ उनके उत्पादन में भी वृद्धि हुई है. ये बैक्टीरिया आर्गेनिक फार्मिंग और जलवायु परिवर्तन दोनों में उपयोगी साबित हो सकती है. जलवायु परिवर्तन में लवण्यता और सूखे की समस्या सामान्य हो गई है. देखा जा रहा है कि ये बैक्टीरिया सूखे में भी फसलों के साथ देने पर उत्पादन में कमी नहीं आने दे रहे.

अब तक 30 बैक्टीरिया की पहचान

अब तक हमने करीब 30 बैक्टीरिया की पहचान की है. तीन अलग-अलग पौधों को विभिन्न लोकेशन से लेकर उनकी जड़ों को पीस कर बैक्टीरिया को निकाला था. पौधों पर किस बैक्टीरिया का क्या प्रभाव पड़ रहा है. उन गुणों की पहचान की और बैक्टीरिया को भी श्रेणीबद्ध करने में सफल रहे हैं. हर फसल के लिए अलग-अलग खाद की जरूरत होती है. ऐसे में हम तीन से चार बैक्टीरिया को बीज के साथ ही बुवाई के समय देते हैं. ये पौधों की जरूरत के अनुसार स्वत: ही खाद की पूर्ति कर देते हैं.

सहजीवी जीवन पर आधारित है इनकी  पूरी थ्यौरी

बैक्टीरिया सहजीवी जीवन जीते हैं. पौधों पर उनका भी जीवन निर्वहन करता है. ऐसे में पौधों के विकास व ग्रोथ के लिए जरूरी न्यूट्रेशन ये बैक्टीरिया स्वयं प्रदान करते हैं. अभी हम फसल के आधार पर बैक्टीरिया का वर्गीकरण करने में जुटे हैं. अभी तक हमें ऐसा कोई बैक्टीरिया नहीं मिला, जो फसल के विकास या उत्पादन को रोकता हो.

आगे की राह हो सकती है आसान

बैक्टीरिया की मदद से प्राकृतिक खेती आसान होगी. जल्द ही हम जेएनकेवी के जैव उर्वरक उत्पादन ईकाई के माध्यम से इसका व्यवसायिक उत्पादन करने जा रहे हैं. उनके साथ हम उत्पादन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं. इसके बाद ये आम किसानों के लिए भी सर्वसुलभ रहेगा. इसकी मदद से हम बिना कोई खाद डाले और सूखे व लवण्यता की स्थिति में भी भरपूर फसल ले सकेंगे.

English Summary: The largest agricultural university discovered this wonderful fertilizer, details inside
Published on: 28 December 2021, 02:40 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now