Success Story: एवोकाडो की खेती से भोपाल का यह युवा किसान कमा रहा शानदार मुनाफा, सालाना आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक! NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 27 June, 2022 2:14 PM IST
Iondigenous cow

हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, राज्य सरकार  प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए देसी गाय खरीदने पर सब्सिडी देने जा रही है.

जी हां,राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीएम नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के सिलसिले में एक नई पहल की है. इसी कड़ी में किसानों को देसी गाय खरीदने पर 25 हजार रुपये तक की सब्सिडी दिए जाने का प्रवाधान किया गया है. इतना ही नहीं, किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए 4 बड़े ड्रम फ्री में दिए जाएंगे.

देसी गाय खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी

दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को करनाल में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई आत्मा योजना के प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक में इस बात की घोषणा की है. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि अपनी मर्जी से प्राकृतिक खेती अपनाने वाले 2 से 5 एकड़ भूमि वाले किसानों को देसी गाय खरीद के लिए 50% सब्सिडी दी जाएगी. इसके आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 50 हजार एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य तय किया गया है.

देसी गाय खरीदने के लिए सब्सिडी देने का उद्देश्य क्या है?

दरअसल, प्राकृतिक खेती करने के लिए किसानों को ऐसी खाद यानी की जीवामृत की जरूरत पड़ती है, जो सिर्फ देसी गाय के गोबर और गोमूत्र से ही बनती है. यही वजह है कि हरियाणा सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए देसी गाय खरीदने के लिए किसानों को सब्सिडी देगी. बता दें कि जहां रासायनिक खादों के ज्यादा इस्तेमाल से खेत भी जहरीले हो गए हैं, तो वहीं खाद्यानों का उत्पादन भी जहरीला हो गया है. ऐसे में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का मुख्य उद्देश्य न तो जहर बोएंगे और न ही जहर खाएंगे है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार दे रही है पशुपालन पर 25 प्रतिशत सब्सिडी

ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना!

बता दें कि इस घोषणा के बाद ही हरियाणा देश का ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है. दरअसल, इससे पहले किसी राज्य ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए देसी गाय की खरीद पर सब्सिडी देने का काम नहीं किया था.

बता दें कि देश का सिक्कम ऐसा पहला राज्य है, जो पूरी तरह से प्राकृतिक खेती पर आ गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी इसको लेकर काफी काम किया जा रहा है. ऐसे में अब हरियाणा सरकार के इस नई पहल से राज्य के किसानों को सीधे लाभ पहुंचेगा.

English Summary: The biggest good news, Haryana government will give 50% subsidy to farmers to buy indigenous cow
Published on: 27 June 2022, 02:22 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now