Insight Rajasthan Art & Culture: राजस्थान के अलवर जिले में स्थित टपूकड़ा (Tapukara) में रहने वाले युवा लेखक केतन बिरला ने अपनी पुस्तक ‘इनसाइट राजस्थान कला एवं संस्कृति’ का विमोचन तिजारा के विधायक महंत बालकनाथ योगी से करवाया. 30 वर्षीय केतन ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं की परेशानी को समझते हुए राजस्थान की कला और संस्कृति की जानकारी देने वाली इस पुस्तक को लिखकर समर्पित किया है. विमोचन के दौरान विधायक ने पुस्तक की सराहना करते हुए प्रदेश की अनमोल संस्कृति और धरोहर के संरक्षण का भी संदेश दिया.
इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन पूजा गर्ग, पार्षद घनश्याम गुप्ता, एईन सौरभ, जईन अनूप, अरिहंत प्रकाशन के एरिया मैनेजर विजय सिरोही, नवल सिंह, प्रकाश अधिकारी और ग्रामवासी मौजूद रहे. विधायक समेत सभी अधिकारियों ने इस पुस्तक को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतर बताया.
अरिहंत पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित
केतन ने बताया कि इनसाइट राजस्थान पुस्तक अरिहंत पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित हुई है. उनकी दो बहनें शिवन्या गुप्ता और प्रियंका गुप्ता ने उनकी इस पुस्तक को लिखने में मदद की है. शिवन्या गुप्ता राजस्थान तहसीलदार सेवा में कार्यरत है और वहीं प्रियंका गुप्ता व्याख्याता पद पर है. इनसाइट राजस्थान कला एवं संस्कृति’ पुस्तक को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. केतन ने बताया कि उन्होंने पहले अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए भी 'राजस्थान आर्ट एंड कल्चर' नामक पुस्तक लिखी थी, जो काफी लोकप्रिय हुई.
ये भी पढ़ें: सीएम आतिशी ने लॉन्च किया ‘दिल्ली सोलर पोर्टल’, 400 यूनिट के बाद भी जीरो आएगा बिजली का बिल!
राजस्थान की कला और संस्कृति की प्रस्तुति
पुस्तक के लेखक केतन ने बताया है कि ‘इनसाइट राजस्थान कला एवं संस्कृति’’ पुस्तक राजस्थान में होने वाली अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है. इस किताब के माध्यम से प्रदेश की कला संस्कृति को बड़े ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया है. इस पुस्तक में नवीनतम जिलों और संभागों को शामिल करते हुए रंगीन चित्रों, सारणी, मानचित्रों, ट्रिक्स एवं गत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के साथ रोचक प्रस्तुतीकरण किया गया है.
हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए मील का पत्थर
यह राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए प्रामाणिक पुस्तक है जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हिंदी माध्यम के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी. बता दें, इससे पहले केतन बिरला की राजस्थान कला एवं संस्कृति को लेकर अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए एक बुक पहले से ही मार्केट में मौजूद है.