अगर आप भी सुपर बाइक चलाने के शौकीन हैं और आप इन बाइकों को खरीदना चाहते हैं, लेकिन बाजार में इनकी कीमत इतनी अधिक होता है. कि आपका यह शौक बस एक सपना बन कर रह जाता है. लेकिन अब Honda ने अपनी सूपर बाइक CBR1000RR-R की कीमत (Price of CBR1000RR-R) कम करके बाजार में बेच रही है. बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में बाइक कीमत कटौती के मामले में Honda ने सबसे बड़ी कटौती की है.
CBR1000RR-R बाइक की कीमत 10 लाख तक कम (CBR1000RR-R Bikes Price Under Rs.10 Lakh)
आपको बता दें कि Honda ने CBR1000RR-R बाइक की कीमत करीब 10 लाख रुपए तक कम कर दी गई है. अब आपको यह सुपर बाइक केवल 23.56 लाख में मिलेंगी. Honda ने CBR1000RR-R को पिछले साल करीब 33 लाख रुपए तक कीमत के साथ भारतीय बाजार में लांच किया था, लेकिन यह कीमत लोगों के लिए किफायती नहीं थी. जिसके चलते लोगों ने इस बाइक को बहुत ही कम खरीदा, लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत बदलकर 23.56 लाख रुपए कर दिया है.
तो आइए Honda की CBR1000RR-R बाइक के फीचर्स के बारे में जानते हैं...
- CBR1000RR-R बाइक में आपको पावरफुल इंजन 9cc के साथ दिया जाता है.
- इसके अलावा आपको इसमें 4सिलेंडर और शानदार पावर वाला 5bhp का एक बेहतरीन जनरेट दिया जाता है.
- इसे नियंत्रित करने के लिए इसमें बेहतरीन डिस्क ब्रेक दिए गए है.
- यह ही नहीं इसमें फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 1लीटर दिया गया है.
- यह बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन में मौजूद है.
- अगर हम बात करें इसके साइज की तो यह 2100 x 745 x 1140 mm, सीट हाइट 830mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 115mm और व्हीलबेस 1455 mm दिए गए है.
- CBR1000RR-R बाइक का कुल वजन करीब 210किलोग्राम है.
- TFT-LCD इंस्ट्रूमेंट, LED हेडलाइट और LED टेललाइट इस बाइक के लुक को और भी निखारता है.
होंडा की बाइक बिक्री में गिरावट (Honda bike sales fall)
पिछले कुछ सालों से भारतीय बाजार सहित विदेशों में भी होंडा वाहनों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. साल 2022 में होंडा की घरेलू बिक्री लगभग 3,09,549 यूनिट तक रही है. वहीं दूसरी तरफ इसके निर्यात में लगभग 26.29 प्रतिशत घटकर 11,794 इकाई की गिरावट को देखा गया है. अगर हम पिछले महीने यानी मार्च 2022 में होंड़ा वाहनों की बिक्री को देखे तो इसकी बिक्री केवल 3 ,21,343 यूनिट तक रही थी.