Sugarcane Price Hike: नए साल के शुरूआत में ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के गन्ना किसानों को मूल्य वृद्धि का तोहफा दिया है. कैबिनेट की बैठक में गन्ना मूल्य वृद्धि के साथ 17 अहम प्रस्तावों को सरकार से मंजूरी मिली है. आपक बता दें, बैठक में गन्ना पर प्रति क्विंटल 20 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया गया है. आज यानी गुरुवार 18 जनवरी को इस कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने की है.
आपको बता दें, यह बढ़ोतरी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी बात है, क्योंकि वे पिछले लंबे समय से गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग करते रहे थें.
370 रुपए प्रति क्विंटल हुआ गन्ना
आपको बता दें, कैबिनेट की इस बैठक में गन्ना मूल्य वृद्धि तीनों श्रेणियों में की गई है. चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि, पेराई सत्र 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश के सभी चीनी मिलों के द्वारा क्रय किये जाने वाले गन्ना का राज्य परामर्शित मूल्य (MSP) निर्धारण किया गया है. उन्होंने बताया कि, गन्ने की अगेती प्रजातियों का मुल्य 350 रुपए से बढ़ाकर 370 रुपए, सामान्य प्रजाति के लिए 340 रुपए से बढ़ाकर 360 रुपए और अनुपयुक्त प्रजाति के गन्ना का मूल्य 335 रुपए से बढ़ाकर 355 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.
गन्ने के ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में बढ़ोतरी
मंत्री ने बताया कि, ये बढ़ोतरी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी बात है, क्योंकि वह पिछले लंबे समय से गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, सरकार ने गन्ने के ट्रांसपोर्टेशन चार्ज को बढ़ाने का भी फैसला लिया है. बैठक UP सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद गन्ने के ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में भी 45 पैसे प्रति टन की वृद्धि की गई है. इससे दूर-दराज से आने वाले किसानों को फायदा होगा और उन्हें ढुलाई खर्च से राहत मिल सकेगी.