आज का किसान न सिर्फ आधुनिक खेती कर रहे हैं, बल्कि आधुनिक तकनीक (Modern Technology) को अपनाकर फसलों की पैदावार भी बढ़ा रहे हैं. आज किसान स्मार्ट खेती (Safe and Smart Farming) करने लगे हैं. इसका एक उदाहरण यह है कि अब किसान खेती में ड्रोन का इस्तेमाल भी करने लगे हैं.
जी हां, ऐसी एक खबर कोटा के दीगोद क्षेत्र से सामने आई है, जहां किसान ड्रोन (Drones) की मदद से कीटनाशक की छिड़काव कर रहे हैं. इन दिनों ड्रोन खेती-बाड़ी में उनकी काफी मदद कर रहा है.
कम समय में कीटनाशक का छिड़काव (Spraying insecticide in short time)
आप ड्रोन की मदद से फसल की पैदावार भी बढ़ा सकते हैं, साथ ही कम समय में खेत के पूरे हिस्से में कीटनाशक का छिड़काव आसानी से कर सकते हैं. कई बार कीटनाशक छिड़कते समय किसानों को जहरीले कीड़े या सांप आदि काट लेते हैं. ऐसे में किसानों को इस समस्या से भी निजात मिल गई है.
कम पानी का होता है इस्तेमाल (Less water is used)
आपको बता दें कि खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए मजदूरों की मदद लेनी पड़ती है. इस तरह कीटनाशक के छिड़काव में पानी की अधिक मात्रा का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ड्रोन की मदद से उचित मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही पूरे खेत में अच्छी तरह कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े: ट्रॉली पंप जैसा कृषि यंत्र खेती में आएगा बहुत काम, जानें इसकी खासियत और कीमत
आधुनिक समय में खेती करने वाले किसान परंपरागत खेती छोड़ कर नई-नई तरह की तकनीक अपना रहे हैं. केंद्र और राज्य भी किसानों को आधुनिक खेती से रू-ब-रू करवाने का पूरा प्रयास कर रही है. इस तरह फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी की जा सकती है, साथ ही सुरक्षित खेती कर सकते हैं.