75 एचपी रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो है किसानों की पहली पसंद हल्दी की खेती ने बदली इस किसान की किस्मत, आज है लाखों में कारोबार PMFBY: फसल खराब पर देश के कई किसानों को मिलता है मुआवजा, इस नंबर पर करें शिकायत खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 17 June, 2021 3:53 PM IST
Shagun Card

एलआईसी ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए एक खास तोहफा दिया है. दरअसल, एलआईसी कार्ड्स सर्विसेज लिमिटेड ने रुपे प्लेटफॉर्म पर कॉन्टैक्टलेस प्रीपेड गिफ्ट कार्ड ‘शगुन’ लॉन्च किया है. जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए उसने आईडीबीआई बैंक के साथ हाथ भी मिलाया है. आइए आपको इस कार्ड के बारे में जानकारी देते हैं, ताकि आप भी इसका लाभ उठा सकें.  

शगुन  कार्ड क्या है (What is Shagun Card)

इस कार्ड को इसलिए बाजार में उतारा गया है, ताकि कैशलेस तरीकों को बढ़ावा मिल सके. इसके जरिए 500 से लेकर 10 हजार रुपए तक की किसी भी राशि का तोहफा दिया जा सकता है. इसके साथ ही ग्राहक एक से अधिक ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं. इस कार्ड का उपयोग ऑनलाइन खरीदारी में कर सकते हैं. इसके अलावा बिलों का भुगतान बहुत आसानी से किया जा सकता है.

किसे मिलेगा शगुन कार्ड  (Who will Get Shagun Card)

यह कार्ड शुरू में आधिकारिक उपयोग के लिए एलआईसी, उसकी सहायक कंपनियों और सहयोगियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसका उपयोग आधिकारिक सम्मेलनों और कार्यों के दौरान विशेष पुरस्कार देने लिए किया जाएगा. इसके बाद में डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से  कॉमन यूज के लिए लाया जाएगा.

कितनी है शगुन कार्ड की लिमिट (What is the Limit of Shagun Card)

आप अपनी इच्छानुसार अमाउंट का चयन कर सकते हैं. ये 500 से 10 हजार रुपए के बीच होती है. इसकी वैधता 3 साल तक की है. एलआईसी की तरफ से कहना है कि इसका कार्ड का इस्तेमाल भारत में लाखों मर्चेंट आउटलेट्स और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर किया जा सकता है.

ग्राहक के लिए सुविधाएं   (Facilities for the Customer)

  • शगुन गिफ्ट कार्ड की कॉन्टैक्टलेस टैप-एंड-गो सुविधा का उपयोग प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल पर कर सकते हैं.

  • इस कार्ड के जरिए किसी को तोहफा दे सकते हैं.

  • ‘एम-पासबुक’ मोबाइल ऐप से भी आसानी से जोड़ा जा सकता है.

  • ग्राहक लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं.

  • कार्ड बैलेंस आदि की रीयल-टाइम एक्सेस जांच सकते हैं.

  • इसके अलावा कार्ड का उपयोग पेट्रोल पंप, डिपार्टमेंटल स्टोर, रेस्तरां, ज्वेलरी स्टोर, कपड़ों की दुकान, ऑनलाइन खरीदारी, उपयोगिता बिलों का भुगतान, रेल, हवाई और बस के लिए टिकट बुकिंग आदि में कर सकते हैं.

English Summary: shagun card can get a gift ranging from 500 to 10 thousand rupees
Published on: 17 June 2021, 04:04 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now