Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 16 June, 2021 4:28 PM IST
Soybean Cultivation

मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में किसान खरीफ सीजन की बुवाई की तैयारी में जुटे हैं. लेकिन किसानों को तिलहन फसल के बीज की कमी से परेशान होना पड़ रहा है. यही वजह है कि उन्हें बीज की खरीददारी के लिए पिछले साल की तुलना दो गुना अधिक दाम चुकाना पड़ रहे हैं.              

गौरतलब है कि 'पीला सोना' कही जाने वाली सोयाबीन के उत्पादन में मध्य प्रदेश का देश में पहला स्थान है. लेकिन इस बार प्रदेश में सोयाबीन बीज की बड़ी किल्लत है जिसकी वजह से इस साल इसके उत्पादन में कमी देखी जा सकती है.

प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि इस बार राज्य में सोयाबीन की खेती का 'घाटे का सौदा' है. ऐसे में किसान अन्य फसलों की खेती करें ताकि उन्हें खरीफ सीजन में आर्थिक नुकसान न उठाना पड़े. कृषि मंत्री पटेल का कहना है कि पिछले तीन खरीफ सीजन से प्रदेश में सोयाबीन की अच्छी पैदावार नहीं हुई है. जिस वजह से किसानों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

आज सोयाबीन की खेती करना घाटे का सौदा है. इसमें लागत अधिक और मुनाफा कम है. बता दें कि पिछले वर्ष भी सोयाबीन की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी जिसके चलते किसानों को अच्छा उत्पादन नहीं मिल पाया था. यहां तक प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे किसान है जो बीज का भी उत्पादन भी नहीं कर पाए थे.

इन फसलों की करें खेती

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को सोयाबीन की जगह अन्य फसलों की खेती करना चाहिए. ताकि वे इस सीजन के नुकसान की भरपाई कर सकें. सोयाबीन की जगह किसान मक्का, कपास, मूंगफली और दलहनी फसलों की खेती कर सकते हैं. इधर, कृषक संगठन किसान सेना के सचिव जगदीश रावलिया का कहना हैं कि सोयाबीन बीज के दामों से इस साल किसान परेशान है. निजी कंपनियों के बीज विक्रेता अधिक मुनाफा कमाने के लिए 9 हजार से 12 हजार रूपये प्रति क्विंटल की दर से बीज बेच रहे हैं. यह दाम सामान्य दाम से दोगुना अधिक है. रावलिया ने बताया कि इस साल प्रदेश की सहकारी समितियों के पास भी सोयाबीन का बीज नहीं है. इस वजह से किसानों को दोगुना दाम में बीज की खरीददारी करना पड़ रही है.

पहले पायदान पर मध्य प्रदेश

सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के मुताबिक पिछले साल मध्य प्रदेश में सोयाबीन का रकबा 58.54 लाख हेक्टेयर था जो देश के कुल रकबे का 50 फीसदी था. वहीं महाराष्ट्र में सोयाबीन की खेती 40.40 लाख हेक्टेयर रकबे पर की गई थी. जिसका देश में दूसरा स्थान था. एसोसिएशन के अध्यक्ष डेविश  जैन का कहना है कि देश को खाद्य तेल में आत्मनिर्भर एवं कुपोषण दूर करने के लिए सोयाबीन की खेती को बढ़ावा देना चाहिए. इसलिए सरकार को अब किसानों को नई किस्मों के उन्नत बीज उपलब्ध कराने की आवश्यकता है.

English Summary: seed shortage in Madhya Pradesh, 12 thousand quintals of soybean being sold
Published on: 16 June 2021, 04:26 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now