देश के सबसे बड़ी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए खुशियों का पिटारा खोला है. जी हाँ, एसबीआई अब अपने ग्राहकों के फायदे के लिए एक नई योजना लेकर आई है, जिससे ग्राहकों को सीधा 2 लाख रुपये का मुनाफा मिलेगा.
बता दें कि एसबीआई RuPay डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले सभी जनधन खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त एक्सीडेंटल कवर (Complimentary Accidental Cover) दे रही है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे 2 लाख रूपए का फयदा उठाया जाए.
इस योजना के तहत मिलेगा 2 लाख का कवर (2 Lakh Cover Will Be Available Under This Scheme)
दरअसल, जिन ग्राहकों का खाता प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) में खोला गया है, उन ग्राहकों को खाता खुलवाने की अवधि के हिसाब से यह लाभ दिया जायेगा. जिन ग्राहकों का प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) खाता 28 अगस्त, 2018 तक खोला गया है उन्हें जारी किए गए RuPay PMJDY कार्ड पर 1 लाख रुपये तक की बीमा रकम मिलेगी, जबकि 28 अगस्त 2018 के बाद जारी RuPay कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनेफिट मिलेगा.
जनधन योजना क्या है? (What Ispradhan Mantri Jan Dhan Yojana)
यह एक ऐसी योजना है, जिसके तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको द्वारा खोला जाता है. प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. इसमें बैंक की ओर से RuPay डेबिट कार्ड दिया जाता है. इस डेबिट कार्ड को इस्तेमाल ग्राहक एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस, खरीद सुरक्षा कवर और कई दूसरे फायदों ले सकते हैं.
इसे पढ़ें - जीरो बैलेंस होने पर भी खाते से निकाल सकते हैं 10 हजार रुपये, जानिए कैसे?
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ (Who Can Take Advantage Of This Scheme)
इस योजना का लाभ वो ग्राहक उठा सकते हैं, जिन बीमाधारक ने दुर्घटना की तारीख से 90 दिनों के भीतर इंट्रा या इंटर बैंक दोनों में किसी भी चैनल पर कोई भी सफल वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन किया होगा. ऐसी स्थिति में ही रकम का भुगतान किया जाएगा.