इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार कई बेहतरीन योजनाएं चला रही है, जिससे देश में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक खरीद सकें, क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों से एक तो पर्यावरण सुरक्षित रहता है. वहीं दूसरा इन वाहन में पेट्रोल-डीजल की तुलना में कम लागत आती है.
अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाना पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, आज हम आपके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर चल रहे एक खास ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे आप कम कीमतों व आसानी सी किस्तों पर वाहनों को खरीद सकते हैं.
आपको बता दें कि, SBI अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए ग्रीन कार लोन की स्कीम (Green car loan scheme) लाई है. इस योजना में आप कम कीमत पर इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) को खरीद सकते है. तो आइए आज हम आपको ग्रीन कार लोन (green car loan) के बारे में विस्तार से बताएंगे.
प्रोसेसिंग फीस में छूट
अगर आप SBI के ग्रीन कार लोन के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदते हैं, तो आपको प्रोसेसिंग फीस में विशेष छूट दी जाएगी. साथ ही आप इस स्कीम की मदद से अपने बजट के मुताबिक ईएमआई पर भी वाहन को खरीद सकते हैं. वो भी 8 साल तक की आसान किस्तों का भुगतान करके आप इलेक्ट्रिक वाहन को अपना बना सकते हैं. . आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, SBI में ग्रीन कार लोन स्कीम में ब्याज दर 7.25 से लेकर 7.60 प्रतिशत तक है. लोन से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए SBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/web/interest-rates/interest-rates/loan-schemes-interest-rates/auto-loans पर भी विस्तार से बताया है.
लोन के लिए उम्र सीमा
SBI ने ग्रीन कार लोन के लिए आयु सीमा भी तय की है, ताकि व्यक्ति को लोन चुकाने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो सके. SBI के ग्रीन कार लोन की स्कीम से लोन प्राप्त करने के लिए आपकी आयु 21 साल से 67 साल तक के बीच में होनी चाहिए.
कौन-कौन इन योजना का लाभ उठा सकता है
देश का वहीं व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है, जिसकी सालाना इनकम लगभग 3 लाख रुपए तक होगी. इसके अलावा SBI से इलेक्ट्रिक कारों पर लोन देश के सेना, सुरक्षा बल के सभी कर्मी, सरकारी कर्मचारी, कारोबारी, फर्म में काम करने वाले व्यक्ति और खेती से जुड़ी सभी लोग अपने नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर ग्रीन कार लोन प्राप्त कर सकते हैं.