लगातार पड़ रही मौसम की मार से जिस तरह तापमान गिर रहा है और कोहरा व ओस बढ़ रही है. इससे आलू की फसल में झुलसा रोग लगने की आशंका है. कृषि विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
कृषि अधिकारी के मुताबिक वर्तमान में दोनों फसल सही हैं, मगर मौसम की मार आलू व सरसों पर पड़ सकती है. आलू में पिछैती झुलसा रोग लगने की आशंका है व सरसों में माहू कीट लगने की आशंका है. ऐसे में किसान फसलों के साथ सावधानी बरतें.
आलू की फसल के लिए यह करें (Do this for potato crop)
जिनेब 75 फीसदी मात्रा दो किलोग्राम, कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 50 प्रति मात्रा 2.5 किग्रा को 600 से 700 लीटर पानी में घोलकर 01 हेक्टेयर में छिड़काव करें.
यह खबर भी पढ़ें : मैदानी क्षेत्रों के लिए आलू की नई किस्में
सरसों की फसल के लिए (For mustard crop)
माहू कीट की रोकथाम के लिए नीम ऑयल 0.15 प्रति मात्रा 1.5-2.0 लीटर व क्लोरपाइरीफॉस 20 प्रतिशत मात्रा 01 लीटर व डायमेथोएट 30 प्रति मात्रा 01 लीटर को 600-700 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें.