अगर आपने मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2022) पास की है, तो अब आप जैम एडमिशन (JAM Admission 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की द्वारा जैम एप्लीकेशन फॉर्म (JAM 2022 Application Form) जारी कर दिया गया है. इसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको iitr.ac.in पर जाना होगा. वहीं, आपके लिए जैम एडमिशन (JAM Admission 2022) का एप्लीकेशन फॉर्म joaps.iitr.ac.in पर उपलब्ध है.
जानकारी के लिए बता दें कि जैम (JAM 2022) एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 मई तय की गई है, इसलिए अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर दें.
एप्लीकेशन फॉर्म से जुड़ी अहम बातें (Important things related to the application form)
आईआईटी जैम एप्लीकेशन फॉर्म (IIT JAM Application Form 2022) में उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार संस्थान, कार्यक्रमों, व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता सहित विवरण भरना होगा.
कब एडमिशन लिस्ट होगी जारी (When will the admission list be released?)
बता दें कि IIT रुड़की द्वारा 1 जून को पहली जैम एडमिशन लिस्ट (JAM 2022 Admission List) जारी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों को पहली एडमिशन लिस्ट के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें 6 जून तक सीट बुकिंग शुल्क का गतान करना होगा.
इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया होगी. वहीं, दूसरी एडमिशन लिस्ट 16 जून को जारी की होगी, जिसमें सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख 20 जून तक करना है.
इन स्टेप्स से भरें एप्लीकेशन फॉर्म (Application For JAM 2022 Admission)
-
सबसे पहले आपको जैम की ऑफिशियल वेबसाइट iitr.ac.in पर जाना होगा.
-
इसके बाद Enrolment ID / Registration ID / Email ID और पासवर्ड सबमिट करना है.
-
अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
ये खबर भी पढ़ें: Jamia Admission 2022: जामिया में एडमिशन के लिए करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें डॉक्यूमेंट अपलोड करने की अंतिम तारीख
-
इस फॉर्म को भरने के दौरान पर्सनल और शैक्षणिक जानकारी सबमिट करनी होगी.
-
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एप्लीकेशन कंफर्मेशन का प्रिंट लेना है.
-
इस तरह एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.