अगर आप हरियाणा या पंजाब के निवासी हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, चंडीगढ़ नगर निगम ने अधिसूचना जारी कर अपने विभिन्न विभागों में 172 पदों पर सरकारी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जारी अधिसूचना के मुताबिक 8 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि काफी लंबे समय बाद नगर निगम में स्थायी कर्मचारियों की भर्ती होगी. इन 172 कर्मचारियों में 41 क्लर्क के पद हैं. 81 फायरमैन के पद है. जबकि बाकी जेई, ड्राफ्टमैन, जूनियर ड्राफ्टमैन, अतिक्रमण हटाओ दस्ते के लिए सब इंस्पेक्टर और एसडीओ के पद भी शामिल हैं. वहीं पीयू इन 172 पदों के लिए परीक्षा करवाएगा. इन पदों को भरने के लिए प्रशासन के स्थानीय निकाय सचिव से मंजूरी मिल गई है.
पदों का विवरण
कुल पद - 172
जूनियर ड्राफ्ट्समैन - 03
बागवानी सुपरवाइजर - 02
स्टेशन फायर अधिकारी - 01
फायरमैन - 81
क्लर्क - 41
सब इंस्पेक्टर (इंफ) - 06
ड्राफ्ट्समैन – 06
जूनियर इंजीनियर (विद्युत) - 02
जूनियर इंजीनियर (बागवानी) - 02
एसडीई (हॉर्ट.) - 02
अकाउंटेंट - 02
कंप्यूटर प्रोग्रामर - 01
लॉ ऑफिसर - 01
स्टैनो टाईपिस्ट - 05
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 05
जूनियर इंजीनियर (जन स्वास्थ्य) - 05
जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 04
ड्राइवर - 04
पटवारी - 01
एसडीई (सिविल) – 01
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 8 अप्रैल, 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 3 मई, 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 5 मई 2021
आधिकारिक अधिसूचना - https://bit.ly/3mghXKi