राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunawala) देश के सफल निवेशकों में से एक है जिन्होंने मात्र 5000 रुपए के शेयर से मार्केट में अपना कदम रखा था, नतीजतन आज वह दुनिया के अमीर लोगों में गिने जाते हैं. झुनझुनवाला अपनी एयरलाइन की भी शुरुआत करने जा रहे हैं जिसका नाम अकासा एयरलाइन्स (Akasa Airlines) है, जो सीधे टाटा ग्रुप (Tata) को टक्कर देगी. क्योंकि हाल ही में एयर इंडिया (Air India) को टाटा ने खरीद लिया है. मजे की बात तो यह है कि इन्होंने अपना पहला शेयर टाटा में ही लगाया था और आज वह इसको ही कंपीट करने जा रहे हैं.
अकासा एयरलाइन्स का भगवा रंग (Akasa Air Orange Colour)
अकासा एयरलाइन्स ने अपने प्रतिक और टैगलाइन का रंग भगवा (Bhagwa) चुना है. दरअसल, लोगों को यह लग रहा है कि ये रंग हिंदू से प्रेरित है मगर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये रंग आकाश के शाम में ढलते रंगीन रंग से प्रेरित है, जो दिखने में भगवा जैसा ही दिखता है.
राकेश झुनझुनवाला का जन्मदिन
ख़ास बात यह है कि आज अरबपति राकेश झुनझुनवाला का जन्मदिन है और ऐसे मौका पर उन्होंने कल ही इसका खुलासा किया जिसके बाद अकासा एयरलाइन्स अपने रंग की बदौलत सुर्ख़ियों में बनी हुई है. ख़बरों के मुताबिक अकासा एयरलाइन को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है.
अकासा एयरलाइन्स की टैगलाइन
अरबपति राकेश झुनझुनवाला ने अकासा एयरलाइन पर कहा कि, "यह 'द राइजिंग ए' के नाम से जानी जाएगी जिसका अर्थ उगते सूरज की गर्मी, एक पक्षी की सहज उड़ान और एक विमान विंग की निर्भरता को दर्शाता है".
वहीं एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि, "अकासा की टैगलाइन 'इट्स योर स्काई' है जो सभी को खुश रखने और सभी भारतीयों के लिए उनकी सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना एक समावेशी वातावरण बनाने का वादा करती है.
रंग के चयन के मामले में अकासा ने कहा कि, "एयरलाइन ने 'सनराइज ऑरेंज' और 'पैशनेट पर्पल' को चुना, जो ब्रांडिंग के लिए गर्मजोशी और ऊर्जा को दर्शाता है."
अकासा एयर के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कहा कि, "अकासा एयर ब्रांड की पहचान उड़ान की सामूहिक भावना और हम में से प्रत्येक के लिए सपनों की व्यक्तिगत खोज को समाहित करती है."
वहीं अकासा एयर के सह-संस्थापक, मुख्य विपणन और अनुभव अधिकारी, बेलसन कॉटिन्हो ने कहा, "हम चाहते थे कि हमारा लोगो सरल, याद रखने में आसान और हमारे ब्रांड से जुड़ा हो."