किसानों की आय (Farmers Income) बढ़ाने के लिए जरूरी है कि कृषि से जुड़े हर एक क्षेत्र के विकास पर विशेष फोकस किया जाए. हालांकि, सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के मार्ग पर अग्रसर है.
इसी कड़ी में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बागवानी (Horticulture) पर फोकस करने का फैसला किया है. दरअसल, अब राज्य के उद्यानिकी विभाग द्वारा नए फल बगीचों की स्थापना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
राजस्थान सरकार का लक्ष्य
राज्य में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हर साल लगभग 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में नए बगीचे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. इस पर कृषि उद्यानिकी विभाग तेजी से कार्य कर रहा है. अगर इस योजना का अच्छा परिणाम आया है, तो किसानों को इसका बहुत अच्छा लाभ होगा. खास बात यह है कि किसानों को बगीचा लगाने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके स्वरूप प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपए की सब्सिडी भी मिल रही है.
किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की है. इसके साथ ही निर्देश दिए हैं कि राज्य के किसानों की आय बढ़ाने के लिए बागवानी की तरफ रुख करना ही है.
इसके लिए किसानों द्वारा उगाए गए फलों को अच्छी तरह प्रोसेस कर अच्छा मूल्य संवर्द्धन किया जा सकता है. जानकारी मिली है कि राज्य में पिछले साल लगभग 3 हजार 600 हेक्टेयर क्षेत्र में नए बगीचे लगाए गए हैं. मगर इस साल बगीचों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है.
विभाग का प्रयास
इस योजना को सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा हर जिले में विशिष्ट फल उत्पादन की संभावना तलाशी जाएगी. इसके आधार पर ही योजना पर कार्य किया जाएगा.
बता दें कि राज्य के राजहंस इकाई और माउंट आबू (सिरोही) को अलंकृत बागवानी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके कार्य में तेजी लाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.
(ऐसी कृषि संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि जागरण की हिंदी वेबसाइट पर जरूर विजिट करें.)