Railway Good news: रेलवे आय दिन अपने कर्मचारियों के लिए कुछ न कुछ खुशखबरी देता रहता है. इस सिलसिले को बरकरार रखते हुए रेल मंत्री ने रेलवे के ग्रेड 7 के अंतर्गत आने वाले 80 हजार कर्मचारियों के प्रमोशन की बात कही है. बताया गया कि कुछ कारणों की वजह से इन कर्मचारियों का वक्त पर प्रमोशन नहीं हो पाता था,
लेकिन अब इस समस्या को हल कर लिया गया है. बता दें कि सुपरवाइज़र ग्रेड पर लगभग 80 हजार से अधिक कर्मचारियों का कैडर था. जो रेलवे में रीढ़ की हड्डी का काम करते हैं. रेल मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब लेवल 6 के कर्मचारी लेवल 7 और 8 तक पहुंच सकते हैं. यानि कि सुपरवाइज़र ग्रेड को अब प्रमोट करके उन्हें ग्रुप 1 के अधिकारियों के बराबर पहुँचाया जायेगा.
जाहिर सी बात है कि इससे रेल परिवार में खुशी की लहर दौड़ उठेगी. जहां पहले कर्मचारी प्रमोशन न होने के कारण काफी परेशान रहते थे, जिसका असर उनके काम में भी देखने को मिलता था. वहीं अब कर्मचारियों की तरक्की से काम में तेजी आएगी.
इन्हें मिलेगा सीधा लाभ
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ग्रेड लेवल 6 के तहत सुपरवाइज़र आते हैं. जो कि डिप्टी डायरेक्टर से नीचे की पोस्ट है. जिसमें जूनियर इंजीनियर, मास्टर, पाथ वे इंस्पेक्टर आदि आते हैं. रेलवे के इस नए फैसले से कर्मचारियों को 2.5 से 4 हजार रुपए का फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बकरियां तो बकरियां बकरे भी दे रहे दूध, देखें विडियो
हालांकि कर्मचारियों के कुछ खर्च कम दिए गए हैं, जिसकी जगह यह फायदा दिया जा रहा है. इससे आर्थिक रुप से कर्मचारियों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा. 80 हजार रेलवे कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.