सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश किसे नहीं होती है. आजकल हर दूसरा व्यक्ति इसकी तलाश में अपने घर से निकलता है और इसके एग्जाम को पास करने के लिए क्लासेज लेता है, ताकि एक दिन वो सुनहरा मौका आये और सरकारी नौकरी लग जाये. ऐसे में आज हम आपके लिए रेलवे भर्ती 2022 (Railway Jobs 2022) की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जो भी लोग भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए अपना हाथ आज़माना चाहते हैं, वो इस लेख को आखिरी तक जरूर पढ़ें.
रेलवे की कहां-कहां निकली है नौकरियां (Eastern Railway Jobs 2022)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईस्टर्न रेलवे ने कई डिवीज़न पर अलग-अलग पदों पर 2972 भर्तियां निकाली है.
-
हावड़ा डिवीजन: 659 पद
-
लिलुआ कार्यशाला: 612 पद
-
सियालदह डिवीजन: 297 पद
-
कांचरापाड़ा कार्यशाला: 187 पद
-
मालदा डिवीजन: 138 पद
-
आसनसोल डिवीजन: 412 पद
-
जमालपुर वर्कशॉप: 667 पद
आयु सीमा (Age Limit)
इस जॉब को पाने के लिए आपकी आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. यदि आप ओबीसी हैं तो 3 साल और एससी व एसटी हैं तो 5 साल तक की छूट मिलेगी.
कैसे होगी इस नौकरी में आपकी भर्ती (How to Pass Exam)
इसके अलावा आपको इस जॉब के लिए पहले लिखित परीक्षा देना होगा और उसके बाद फिर इंटरव्यू से गुज़रना पड़ेगा.
कब तक कर सकते हैं रेलवे के लिए अप्लाई (Last Date for Railway Application)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नोटिफिकेशन की डेट 11 अप्रैल को जारी की गयी थी. यदि जो कोई भी इस जॉब में इच्छुक है वो इसकी एप्लीकेशन 10 मई तक भर सकता है, उसके बाद अप्लाई करने की प्रक्रिया को क्लोज कर दिया जायेगा.
कैसे करें अप्लाई (How to Apply)
-
सबसे पहले आपको इस जॉब में अप्लाई करने के लिए rrcecr.gov.com पर जाना होगा.
-
वहां जाने के बाद आपको जॉब का नोटिफिकेशन दिखेगा फिर वहां क्लिक करें.
-
इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को इसमें अपलोड कर दें.
-
इसके बाद आप एप्लीकेशन को पूरा भरकर सबमिट कर दें.
-
आखिरी में आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं ताकि भविष्य के लिए आपके पास अपनी कॉपी हो.