देश के अन्नदाता को कोरोना संकट की वजह से कई मुसीबत का सामना कर पड़ रहा है. यह समय रबी फसलों की कटाई और सरकारी खरीद का चल रहा है. सरकार ने कृषि संबंधी कार्य जारी रखने की मंजूरी दे दी है. ऐसे में सरकार को डर है कि रबी फसलों की खरीद के दौरान मंडियों में भीड़ भाड़ से समस्या न हो जाए. ऐसे में पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला किया है, जिससे राज्य के किसानों को एक बड़ी राहत मिल गई है.
किसानों के घर जाकर गेहूं खरीदने की तैयारी
पंजाब सरकार रबी फसलों की खरीद के दौरान मंडियों में भीड़भाड़ को रोकने के लिए गांवों में जाकर फसल खरीद की तैयारी कर रही है. इस दौरान उन गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो मंडियों से लगभग 1 से 2 किमी की दूरी पर स्थित हैं. पंजाब सरकार द्वारा कृषि एवं खाद्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द ही गांवों के किसानों के घर जाकर गेहूं की खरीद करने का तरीका ढूंढ निकालें.
मंडियों से दूर स्थित गांव को मिलेगी सुविधा
आपको बता दें कि राज्य में लगभग 50 प्रतिशत गांव मंडियों के आस-पास स्थित हैं. इन गांव के किसानों को मंडी में जाने के लिए कर्फ्यू पास जारी किए जा सकते हैं. अब सवाल उठता है कि मंडियों से दूर स्थित गांवों के किसान क्या करेंगे? ऐसे में उन किसानों के घर मुलाजिमों को भेजने का सुझाव दिया गया है. इसके अलावा पंजाब सीएम का आदेश है कि खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए. इसके साथ ही खरीद की अवधि में भी विस्तार किया जाए, ताकि मंडियों में किसानों की भीड़ न लग पाए. अनुमान लगाया जाए, तो इस साल मंडियों में लगभग 1.8 लाख टन गेहूं आने की उम्मीद जताई जा रही है.
आढ़ती के जरिए होगी किसानों को अदायगी
इस बार किसान आढ़तियों द्वारा फसल की अदायगी करेंगे. हालांकि, इसके कुछ नियमों में संशोधन किया जा सकता है. अगर मौजूदा हालात को देखा जाए, तो फिलहाल सीधे बैंक ट्रांसफर (डीबीटी) की प्रक्रिया को टाला जा सकता है.
राज्य के जिलों के लिए करोड़ों रुपए जारी
देश में कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के जिलों के लिए लगभग 53.43 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. जिलों को यह राशि राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी की गई है. बता दें कि इस राशि को राज्य आपदा प्रतिक्रिया फंड के तौर पर खर्च किया जाएगा.
ये खबर भी पढ़ें: “किसान विकास पत्र” योजना में एक बार निवेश करने से पैसा होगा डबल, जानें इसकी खासियतें