10 वर्ष पुरानी आदिवासी पत्रिका 'ककसाड़' के नवीनतम संस्करण का कृषि जागरण के केजे चौपाल में हुआ विमोचन ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 5 August, 2021 7:11 PM IST
Punjab Farmer

सत्ता में बैठे सियासी सूरमा इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि अगर देश का किसान उनसे खफा हो गया तो पल भर में ही उनका सियासी आसियाना ढह जाएगा, लिहाजा उनकी हर वो कोशिश जारी रहती है, जिससे किसानों के चेहरे पर गिला-शिकवा अपना ठिकाना न बना सकें. एक ऐसी ही कोशिश पंजाब विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए  कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा की गई है.

यह महज एक कोशिश नहीं है, बल्कि पंजाब सरकार ने चुनाव से पहले एक ऐसी तीर छोड़ी है कि अगर वो निशाने पर लग गई तो आगामी विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार को बड़ा फायदा हो सकता है.

पंजाब सरकार का बड़ा कदम

दरअसल, पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि सरकारी जमीन पर खेती करने वाले किसानों को सरकारी जमीन आवंटित कर दी जाएगी, ताकि किसान भाई स्थायी रूप से खेती कर सकें. प्रदेश में कई ऐसे किसान हैं, जो सरकारी जमीन पर खेती कर रहे हैं. लिहाजा, ऐसे सभी किसानों के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे हैं, जो कल तक मायूसी के सैलाब में सराबोर रहा करते थे, लेकिन किसानों को जमीन आवंटित करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ कुछ शर्ते निर्धारित की गई है, जिनका अनुपालन करना अनिवार्य है. आइए, इस लेख में आगे जानते हैं कि आखिर प्रदेश सरकार की यह शर्तें क्या हैं.

जानें, सरकार की शर्तें 

बता दें पंजाब सरकार महज ऐसे ही किसानों को सरकारी जमीन आवंटित करने जा रही है, जो पिछले 10 सालों से सरकारी जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. प्रदेश सरकार के नियम के मुताबिक, वे सभी किसान जो 2010 से लेकर अब तक सरकारी जमीन पर खेती करते हुए आ रहे हैं. उन्हें यह जमीन आवंटित की जाएगी.

किसानों को कैसे मिलेगा फायदा?

इस पहल का फायदा उठाने के लिए किसान भाइयों को सरकार द्वारा जारी किए गए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. इस पहल का फायदा प्रदेश के किसनों को मिल सके इसके लिए सरकार की तरफ से ‘द पंजाब वेलफेयर एंड सेटलमेंट ऑफ लैंडलेस, मार्जिनल एंड स्मॉल ऑक्युपैंट फारमर्स अलॉटमेंट ऑफ स्टेट गवर्नमेंट लैंड एक्ट, 2021 को लागू किया गया है. इस पहल के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट्स पर विजिट भी कर सकते हैं.

सीधी बिजाई की तकनीक में पंजाब आगे

आमतौर पर किसान भी सिंचाई के दौरान जल के दुरूपयोग से बचने के लिए सीधी बुवाई का इस्तेमाल करते हैं. कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को उक्त तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाता है. वहीं, बताया जा रहा है कि इस तकनीक का इस्तेमाल करने में पंजाब के किसान सबसे आगे हैं.

खासकर, बठिंडा के किसान इस तकनीक का इस्तेमाल कर सिंचाई के दौरान दुरुपयोग हो रहे जल को बचाने में कामयाब हो पा रहे हैं. खैर, यह तो रही पंजाब के किसानों से जुड़ी बड़ी खबर, लेकिन कृषि क्षेत्र से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए...कृषि जागरण.कॉम

English Summary: Punjab government will allot land to farmers cultivating on government land
Published on: 05 August 2021, 07:14 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now