Nano ये नाम तो आप सब लोगों ने सुना ही होगा. किसी समय में भारतीय बाजार में नैनो की गाड़ी की बिक्री सबसे अधिक हो रही थी. क्योंकि इस कार की कीमत बेहद कम और कई अच्छे फीचर्स दिए गए थे, लेकिन अब कुछ समय से इस गाड़ी की ब्रिकी पर एक दम से ब्रेक लग गया. जिस वजह से कंपनी को इसे बनाना बंद करना पड़ा.
इसी सिलसिले में टाटा मोटर्स एक बार फिर से अपनी Nano कार को नए सिरे से बाजार में लॉन्च करने जा रही है. आपको बता दें कि कंपनी बहुत जल्द नैनो के इलेक्ट्रिक मॉडल को बाजार में उतारेगी. इस नैनो इलेक्ट्रिक का डिजाइन पुरानी नैनो के जैसा ही होगा, लेकिन इस बार इसके फीचर्स में कई तरह के खास बदलाव देखने को मिलेंगे, जो इसे बेहद खास बना सकते हैं. शायद इस बार लोगों को टाटा मोटर्स नैनो के इन बदलाव के चलते पसंद किया जाए.
नैनो की कार में यह होंगे बदलाव (This will be the change in the Nano car)
मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस बार नैनो को इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ लॉन्च करेगी.
इसके अलावा नैनो में सस्पेंशन से लेकर टायर तक में बदलाव किया जाएगा.
Tata Nano इलेक्ट्रिक में 17.7KW की क्षमता के साथ 48 वोल्ट की इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी.
बताया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में लगभग 203 किलोमीटर तक दौड़ेगी.
इसके अलावा इसमें AC और 4 वयस्कों की सुविधा दी जाएगी.
इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट के लिए बेल्ट रिमाइंडर और साथ ही रिवर्स पार्किंग सेंसर भी दिया जाएगा.
इलेक्ट्रिक नैनो कार की कीमत (electric nano car price)
Tata Nano इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की है. कीमत व अन्य जरूरी जानकारी के लिए ग्राहकों को अभी इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें: मारूति का नया स्कूटर हुआ लॉन्च, फोन-WhatsApp के नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स
कंपनी 10 नई EV करेंगी लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी आने वाले 5 सालों में लगभग 10 नई इलेक्ट्रिक मॉडल की कारों को लॉन्च करेगी. देखा जाए तो टाटा मोटर्स की कंपनी टाटा नेक्सॉन ईवी देश की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार की श्रेणी में शामिल है. एक रिपोर्ट से पता चला है कि यह अब तक करीब 35 हजार यूनिट्स तक बिक्री की जा चुकी है.