अगले 2 दिन इन राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना, पढ़ें आईएमडी की लेटेस्ट रिपोर्ट! खेती को बनाए आसान, वीएसटी 165 DI ES इलेक्ट्रिक स्टार्ट पावर टिलर इस्तेमाल कर कम लागत में करें ज्यादा काम! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 31 January, 2022 4:26 PM IST
Organic Farming in India

किसानों की उन्नति के लिए केंद्र व राज्य सरकारें निरंतर कोशिशें कर रही हैं. ऐसे में किसानों का जैविक खेती की ओर रुख मोड़ा जा रहा है, ताकि वह कम से कम रासायनिक पदार्थों का उपयोग करें. जिसके चलते मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh) ने एक बड़ा फैसला लिया है. जी हां, कृषि मंत्री कमल पटेल ने राज्य में पीपीजी मॉडल (PPG Model) लॉन्च किया है.

क्या है पीपीजी मॉडल और इसका लक्ष्य

प्राकृतिक खेती (Organic Farming) को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही पीपीजी यानि सार्वजनिक निजी गौशाला मॉडल (Public Private Gaushala Model) लागू करने जा रही है. इस मॉडल का लक्ष्य सरकारी और निजी क्षेत्र की मदद से नर्सरी और फार्म को सीधे गौशालाओं (Gaushala) से जोड़ने का है, ताकि सभी किसानों, पशुपालकों और गौशालाओं (Farmers, Cattleman and Gaushalas) को इसका लाभ मिल सके.

पीपीजी मॉडल का लाभ (Advantages of PPG Model)

PPG Model के तहत किसानों को गौशाला से जोड़कर गाय के गोबर और गौमूत्र से बनी जैविक खाद (Organic Manure Made from Cow Dung) उपलब्ध कराई जाएगी. इससे रसायन मुक्त खेती (Chemical Free Farming) की राह आसान होगी और गौशालाओं की आय बढ़ने में भी मदद मिलेगी. ना सिर्फ यह गौशाला के लिए अच्छा है, बल्कि खेती में इस तरह की खाद का इस्तेमाल कर किसानों को बेहतर और अच्छी गुणवत्ता वाली उपज मिल प्राप्त हो सकेगी. 

कृषि और पशुपालन से बढ़ेगा रोजगार (Agriculture and animal husbandry will increase employment)

राज्य कृषि मंत्री कमल पटेल (State Agriculture Minister Kamal Patel) का कहना है कि "हमारा कृषि विभाग पशुपालन विभाग के साथ मिलकर वैज्ञानिक अनुसंधान कर प्रदेश के गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा. पब्लिक प्राइवेट गौशाला मॉडल में (PPG Model) भी सरकार शामिल होगी, ताकि गौशाला सुचारू रूप से चले. गाय के गोबर और पेशाब का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही किसानों को सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली खाद मिलनी चाहिए. सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि किसानों को सस्ते और अच्छी गुणवत्ता वाले जैविक खाद मिले. ताकि कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों से छुटकारा मिल सके, जिससे पर्यावरण की रक्षा होगी, लागत भी कम आएगी और उत्पादन भी अच्छा होगा और हमारा निर्यात भी बढ़ेगा". इस मॉडल को यदि सही तरह से लागू किया जाये तो किसानी के साथ-साथ गौशालाओं को भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और देश में कृषि और पशुपालन से लोगों की ज़िंदगी संवर सकेगी.

जैविक खेती की अहमियत (Importance of Organic Farming)

जैविक खेती की बात करें, तो मध्य प्रदेश इसमें सबसे आगे है. यहां लगभग 17 लाख हेक्टेयर से भी अधिक जैविक खेती की जा रही है. बता दें कि केंद्र सरकार भी जैविक खेती को लेकर काफी जोर दे रही है, जिसके चलते मध्य प्रदेश सरकार ने इसको गंभीरता से लेकर इसकी ओर अपने कदम तेज़ी से बढ़ा रही है.

ऐसे में अब कृषि विभाग, बागवानी विभाग और पशुपालन विभाग (Department of Agriculture, Department of Horticulture and Department of Animal Husbandry) की नजर ऐसी खेती पर है जहां रसायन का कम से कम उपयोग हो. बागवानी विभाग ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना भी तैयार की है. जिसके तहत गोशालाओं को जैविक खाद के लिए सीधे किसानों से जोड़ा जाएगा. देश में जैविक खेती को लेकर हर जगह प्रचार-प्रसार चल रहा है, ताकि किसानों की आय को दोगुना (Doubling the Income of Farmers) किया जा सके और पर्यावरण को हरा-भरा और शुद्ध बनाया जा सके.

प्रदेश में है 1500 से ज्यादा गौशालाएं (There are more than 1500 Gaushalas in the state)

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री गो-सेवा योजना एवं स्वयंसेवी संस्थाओं (Go-Seva Scheme and Voluntary Organizations) द्वारा 1768 गौशालाएं चलाई जा रही हैं. बताया गया है कि इनमें ढाई लाख से ज्यादा गायें हैं. इसके अलावा भी यहां कई ऐसी गौशालाएं है जो एनजीओ द्वारा भी संचालित की जा रही है.

English Summary: PPG Model is launched for employment, gaushalas and organic farming, know its specialty
Published on: 31 January 2022, 04:31 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now