देश में जनता की भलाई के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का प्रीमियम में वृद्धि की. यह वृद्धि 1 जून से की गई थी. जिनका प्रीमियम मई में काटा जाता है. लेकिन इस बार सरकार इन योजना में प्रीमियम का पैसे वापस लौटा कर जून महीने में प्रीमियम काट रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन योजनाओं से जुड़ें लोगों की प्रीमियम हर साल मई में ही कटते हैं. क्योंकि यह योजना भारत सरकार के द्वारा मई 2015 में शुरू की गई थी. लेकिन इस बार मई की जगह जून में सरकार इस योजना की प्रीमियम काट रही है.
PMJJBY और PMSBY योजना के लिए नई गाइडलाइन (New guideline for PMJJBY and PMSBY scheme)
लोगों को PMJJBY और PMSBY योजना से संबंधित बैंक से एक मैसेज भेजा जा रहा है. इसमें बताया गया है कि इस बार नई गाइडलाइन के तहत लाभार्थियों के मई प्रीमियम की राशि लौटाकर मई में बढ़ी हुई राशि काटे जाने का मैसेज मिल रहा है. इस बार नई प्रीमियम की राशि PMJJBY लाभार्शियों के लिए 436 रुपए और वहीं PMSBY लाभार्थियों के लिए 20 रुपये है. लेकिन पहले प्रीमियम की राशि PMJJBY के लिए 330 रुपये और PMSBY के लिए 12 रुपये थी.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)
सरकार की इस योजना में लाभार्थियों को 55 साल की आयु तक लाइफ कवर देती है. अगर किसी कारणवश बीमा व्यक्ति की मौत हो जाए तो उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपए दिए जाते हैं. इस योजना का लाभ व्यक्ति सिर्फ 18 से 50 साल की आयु तक ही उठा सकते हैं. बता दें कि PMJJBY का वार्षिक प्रीमियम मात्र 436 रुपए है और 55 साल की आयु होने पर यह बीमा खुद खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : ग्राहकों को सिर्फ 12 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख, जानिए कैसे
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Prime Minister's Suraksha Bima Yojana)
इस योजना का लाभ व्यक्ति 18 से 70 साल तक उठा सकता है. इसमें आपको प्रीमियम के तौर पर सालाना महज 20 रुपए देने होंगे. सरकार की इस योजना में बीमा व्यक्ति की दुर्घटना होने पर 2 लाख रुपए दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) दिए जाते हैं और साथ ही अपंग होने पर 1 लाख रूपए दिए जाते हैं. भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी.
ऐसे करें इन योजना में रजिस्ट्रेशन (How to register in these schemes)
अगर आप भी सरकार की PMJJBY और PMSBY योजना (PMJJBY and PMSBY Scheme) का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आपको अपने किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा. इसके अलावा आप इन योजनाओं के लिए जीवन बीमा कंपनियों से भी संपर्क कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.