अक्सर देश के किसानों को खेती करते समय फसलों की सिंचाई में पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या का समाधान करने के लिए केंद्र व राज्य स्तर पर प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत किसानों को अनुदान पर सोलर पम्प उपलब्ध कराए जाते हैं.
इसी कड़ी में सहारनपुर मंडल (सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली) के किसानों को अनुदान पर सोलर पम्प दिए जा रहे हैं. इसका लाभ किसानों को 01 जुलाई की दोपहर 11 बजे पहले आओ-पहले पाओ योजना के आधार पर दिया जाएगा.
किसानों को दिए जाएंगे ये उपकरण
पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत किसानों को 2 HPDC सर्फेस, 2 HPAC सर्फेस, 2 HPDC सबमर्सिबल, 2 HPAC सबमर्सिबल, 3 HPDC सबमर्सिबल, 3 HPAC सबमर्सिबल, 5 HPAC सबमर्सिबल, 7.5 HPAC सबमर्सिबल, 10 HPAC सबमर्सिबल उपलब्ध कराए जाएंगे. किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पर पंजीकरण करना होगा. इसके बाद ही किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. तो किसान आज ही इन उपकरणों को अपने घर ले आएं, ताकि खेतीबाड़ी के कार्य और आसान हो सकें.
कैसे होगी उपकरणों की बुकिंग?
कृषि उपकरणों की बुकिंग जिले के लक्ष्य की सीमा से 200 प्रतिशत तक “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर की जाएगी. बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग के लिए विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.com पर “अनुदान पर सोलर पम्प बुकिग करें” लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग हो जाएगी.
एक सप्ताह में जमा करानी होगी धनराशि
जब किसान भाईयों को अनुदान पर सोलर पम्प का ऑनलाइन टोकन जनरेट हो जाएगा. इसके बाद चालान के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि जमा करनी है, जिसे मात्र एक सप्ताह के अंदर किसी भी इंडियन बैंक (Indian Bank) की शाखा में जाकर जमा कर सकते हैं. ऐसा ना करने पर किसानों का चयन स्वतः निरस्त हो जाएगा.
ये खबर भी पढ़ें : Kusum Yojana: सोलर पंप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया
किसानों को करनी होगी बोरिंग
ध्यान रहे कि 2 HP के लिए 4 इंच, 3 एवं 5 HP के लिए 6 इंच और 7.5 एवं 10 HP के लिए 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है. इसके अलावा 22 फीट तक 2 HP सर्फेस, 50 फीट तक 2 HP सबमर्सिबल, 150 फीट तक 3 HP सबमर्सिबल, 200 फीट तक 5 HP सबमर्सिबल, 300 फीट तक की गहराई पर उपलब्ध जल स्तर के लिए 7.5 HP तथा 10 HP सबमर्सिबल सोलर पंप उपयुक्त होते हैं.