भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से लाखों किसानों को लाभ पहुंच रहा है. इस योजना के तहत किसानों को अबतक 13वीं किस्त के पैसे दिए जा चुके हैं.
किसानों को 13वीं किस्त के पैसे 26 फरवरी 2023 को जारी किए गये थे. पीएम किसान की 13वीं किस्त के पैसे करीब 8.42 करोड़ किसानों को ट्रांसफर किया गया था. अब देश के 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के पैसे का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में पीएम किसान की 14वीं किस्त की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
इस महीने में आयेंगे पीएम किसान के 14वीं किस्त के पैसे
ताजा जानकारी के मुताबिक, पीएम योजना की 14वीं किस्त के 2000 रुपये किसानों के खाते में मई या जून महीने में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे. दरअसल बीते साल 31 मई 2022 को किसानों के खाते में 11वीं किस्त ट्रांसफर की गई थी. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि किसानों के खाते में 14किस्त के पैसे भी बीते साल की तरह मई के आखिरी या फिर जून के पहले सप्ताह में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, सरकार मई के मिड में यानी की 15 मई तक पीएम किसान की 14वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर कर सकती है. ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि क्योंकि बीते दिनों मार्च महीने में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में सरकार इस नुकसान को देखते हुए किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की राशि जल्दि से जल्द ट्रांसफर कर सकती है. हालांकि इसको लेकर सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- पीएम किसान: इन आसान स्टेप्स से अपनी डिटेल्स ऑनलाइन सही करें
यहां आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये दिया जाता है. ये राशि किसानों को हर 4 महीने के अंतराल यानी कि तीन किस्तों में सालभर मे दी जाती है.
पीएम किसान योजना के बारे में अधिक जानने के लिए यहां करें संपर्क
योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप पीएम किसान योजना के Toll Free हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही आप किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मेल कर भी जानकारी ले सकते हैं.