आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसको पढ़कर हैरानी में पड़ जाएंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है. वैसे आप पशुपालन के बारे में जानते ही होंगे कि देश-विदेश में कई पशुओं का पालन किया जाता है. लोग गाय, भैंस, बकरी आदि का पालन करते हैं.
अगर बात भैंसे की करें, तो आज तक आपने काला या भूरा भैंसा तो देखा होगा, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि गुलाबी भैंसा भी होता है, तो क्या आप इस बात को सच मनाएंगे, शायद नहीं, लेकिन यह बात शत प्रतिशत सच है.
दरअसल, इन दिनों वियतनाम में गुलाबी रंग का भैसा सुर्खियों में छाया हुआ है. वियतनाम को हो चिन मिन्हन सिटी में असाधारण गुलाबी रंग के भैंसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. इस गुलाबी भैंसे के मालिक डांग वान गेन हैं.
साल 2001 में खरीदा था गुलाबी
डांग वान गेन का कहना है कि गुलाबी भैंसे को साल 2001 में थाइलैंड से खरीदा था. इस गुलाबी भैंसे की उम्र 30 साल है. जिस समय डांग वान गेन इसे अपने घर में लेकर आए थे, उस समय उन्होंने इसके लिए 40,000 रुपए अदा किए थे, तब इसकी उम्र 10 साल थी. जब लोगों ने पहली बार इस गुलाबी भैंसे को देखा था, तो कहा कि भैंसे को अलबिनीज्म नामक बीमारी है. इस बीमारी में त्वचा का रंग अजीब हो जाता है. मगर डांग वान गेन का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि इसका रंग ही ऐसा है.
गुलाबी भैंसे को बेचने से किया इनकार
डांग वान गेन का कहना है कि अब यह भैंसा उनके परिवार का हिस्सा बन चुका है और वह इसे बेचने के बारे में कभी नहीं सोच सकते हैं. इसके साथ ही दावा किया गया है कि इसकी स्किन सूरज की रोशनी में चमकदार गुलाबी रंग की हो जाती है. इस भैंसे को खरीदने के लिए लोग करोड़ों रुपए देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसे बेचना नहीं चाहते हैं. बता दें कि डांग वान गेन पेशे से एक किसान हैं.
गुलाबी भैंस बाकी भैंसों की तरह ताकतवर
इसका नाम को रखा गया है. डांग का कहना है कि वह बाकी भैंसों की तुलना में काफी होशियार है. वह खेतों में भी चला जाता है. डांग की मानें, तो उसके गुलाबी भैंसे को कार्यक्रमों पर इनॉग्रेशन सेरेमनी के लिए इनवाइट भी किया जता है. कई लोगों का मानना है कि गुलाबी रंग का यह भैंसा उनका लकी चार्म है. इसका वजन 1.5 टन है. यह गुलाबी भैंसा डांग की हर बात सुनता है.