Petrol-Diesel Price: भारत में आज यानी रविवार 17 मार्च 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई है. बढ़ती महंगाई के बीच सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है. देश के अलग-अलग शहरों में ईंधन (fuel) कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दें, केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के प्राइस को कम करने का फैसला लंबे समय बाद लिया गया है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आइये जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों में आज पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट कीमतें क्या है?
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के नये रेट्स
- दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 94.72 रुपये है और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का प्राइस 104.21 रुपये है और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर है.
- कोलकाता में पेट्रोल की नई कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है और एक लीटर डीजल 90.76 रुपये है.
- चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल का प्राइस 100.75 रुपये है और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें: वेटरनरी विश्वविद्यालय 17 मार्च से 47वें कुलपति सम्मेलन का करेगा आयोजन, कई विदेशी प्रमुख वक्ता लेंगे भाग
इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें
- नोएडा में आज एक लीटर पेट्रोल कीमत 94.83 रुपये है और डीजल 87.96 रुपये प्रति हो गया है.
- गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है और एक लीटर डीजल 88.05 रुपये है.
- जयपुर में आज एक लीटर पेट्रोल 104.88 रुपये है और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- लखनऊ में आज पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल प्रति लीटर 85.93 रुपये हो गया है.
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है.
- पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये है और डीजल प्रति लीटर 92.04 रुपये हो गया है.
- पोर्टब्लेयर में प्रति लीटर पेट्रोल का प्राइस 84.10 रुपये है और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
SMS से पता करें पेट्रोल-डीजल का नया रेट
अब आप अपने फोन में एसएमएस (SMS) के जरिए भी पेट्रोल-डीजल के रोज के नए रेट्स जान सकते हैं. इसके लिए आपको केवल अपने फोन से एक एसएमएस करना है. यदि आप इंडियन ऑयल के कस्टमर है तो एसएमएस में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. वहीं अगर आप बीपीसीएल के कस्टमर हैं, तो RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. यदि आप एचपीसीएल के कस्टमर है तो HPPrice और अपने शहर का कोड लिखकर इस 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज कर नए पेट्रोल-डीजल रेट्स जान सकते हैं.