वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार आधार-आधारित E-KYC का उपयोग करते हुए पैन कार्ड के तत्काल आवंटन की सुविधा का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया है.यह सुविधा अब उन सभी स्थायी खाता संख्या (पैन) आवेदकों के लिए उपलब्ध करवाई गई है जिनके पास पहले से वैध आधार संख्या है और UIDAI डेटाबेस में पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered Number) है.
वास्तविक समय के आधार पर जारी की गई ये आवंटन प्रक्रिया पेपरलेस है और आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा आवेदकों को फ्री में एक इलेक्ट्रॉनिक पैन (E-PAN) जारी किया जाता है.CBDT द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस इंस्टैंट पैन (Instant PAN) की सुविधा को इनकम टैक्स विभाग की ओर से डिजिटल इंडिया (Digital India) के तहत लॉन्च किया गया है. इस फैसले के बाद से टैक्सपेयर्स (Tax Payers) के लिए इस प्रक्रिया का पालन करना आसान हो जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
-
ऑनलाइन PAN Card आवदेन करने के लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के E-Filing पोर्टल पर जाना होगा.
-
वहां आपको "Instant PAN through Aadhaar" सेक्शन में जाकर "Quick Links" पर क्लिक करना होगा.
-
फिर "Get New PAN" के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
क्लिक करने के बाद आपको आधार नंबर देना होगा और OTP जेनरेट करने के लिए कैप्चा कोड (Captcha Code ) भरना होगा.
-
फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password ) आएगा, जिसे आपको वैलिडेट (Validate) करना होगा.
-
इसके बाद आपको अपनी आधार डिटेल्स को वैलिडेट करना होगा और फिर पैन कार्ड आवेदन के लिए आपको E-mail आईडी भी वैलिडेट करनी होगी.
-
फिर यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) से E-KYC डेटा को वैलिडेट (Validate ) करने के बाद आपको इन्स्टैंट पैन (Instant PAN) जारी कर दिया जाएगा.
-
यह प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको महज 10 मिनट से भी कम का समय लगेगा.
-
फिर आप "Check Status/ Download PAN" के ऑप्शन पर क्लिक करने बाद आसानी से PDF फॉर्मेट (Format) में आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
-
अगर आपका E-mail ID आधार डेटाबेस (Database) में रजिस्टर है तो आपको E-mail पर भी नया e-PAN भेज दिया जाएगा.
महत्वपूर्ण जानकारी
-
यह पैन कार्ड केवल उन्हीं लोगों को जारी किया जाएगा, जिनके पास पैन कार्ड नहीं है.
-
इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है.
-
यह e-PAN की सुविधा नाबालिग लोगों के लिए नहीं होगी.
ये खबर भी पढ़े: पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं, ऑनलाइन ऐसे करें पता