Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 8 January, 2021 4:23 PM IST
Organic Fertilizer

मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने जैविक खाद बनाने के लिए एक खास तकनीक ईजाद की है. इस तकनीक से बिना जमीन और बिना सीमेंटेड किट के जैविक खाद का निर्माण किया जा सकेगा.  इसके लिए सिर्फ आपको प्लास्टिक डलिया का इस्तेमाल करना होगा. संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि जैविक खाद बनाने की इस आधुनिक तकनीक से महज 100 रूपये के खर्च में ही खाद का निर्माण किया जा सकेगा.

400 रुपये बाजार कीमत 

यह तकनीक उन लोगों के लिए काफी मददगार होगी जो होम गार्डनिंग करते हैं. उन्हें इस तकनीक से अच्छी खाद प्राप्त हो सकेगी. वैज्ञानिकों ने खाद की इस आधुनिक तकनीक को 'फैमिली नेट वैसेल कम्पोस्ट' नाम दिया है. सीनियर साइंटिस्ट डॉ. आशा साहू का कहना है कि वैसे तो जैविक खाद बनाने की कई प्रचलित तकनीक है लेकिन इस तकनीक से बेहद कम खर्च में ही अच्छी खाद का निर्माण किया जा सकेगा. वहीं इस तकनीक में जमीन की भी जरूरत नहीं पड़ती है. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक की डलियों की मदद से 30 से 40 दिनों में ही जैविक खाद का निर्माण किया जा सकेगा. महज सौ रूपये के खर्च में ही 300 से 400 रूपये की कीमत की खाद तैयार की जा सकेगी.

ऐसे तैयार होगी खाद

इस तकनीक से खाद निर्माण के लिए नाइलोन की डेढ़ फीट लंबी और एक फीट चौड़ी नेट प्रयोग में की जाती है. जिसे गोलाई में सिलकर नीचे से रस्सी से बांध दिया जाता है. खाद निर्माण के लिए इसमें प्लास्टिक की डलिया डाली जाती है. नाइलोन की इस कीट को घर के आसपास स्थित पेड़ आसानी से बांधा जा सकता है. इसमें घर से रोजाना निकलने वाला कचरा डाला जाता है. बता दें कि एक चार सदस्यीय परिवार के घर से रोजाना 400 से 500 ग्राम गीला कचरा निकलता है. इसी कचरे को किट या डलिया में भर दिया जाता है. गीले कचरे पर सड़ा गोबर और 100 ग्राम केंचुए डालने के बाद इस मिश्रण को टाट से ढक दिया जाता है. इस पर नमी बनी रहे इसलिए रोजाना पानी का छिड़काव करते हैं. 30 से 40 दिनों में जैविक खाद तैयार हो जाती है.

बेहतर तकनीक है

संस्थान के निदेशक डॉ अशोक के. पात्रा का कहना है कि यह बेहतर तकनीक है जिसमें घरेलु कचरे से जैविक खाद का निर्माण किया जाता है.   

English Summary: Organic fertilizer made at home for Rs 100, MP scientists invent new technology
Published on: 08 January 2021, 04:29 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now