वन नेशन वन राशन कार्ड योजना (One Nation One Ration Card) में तीन और राज्यों का नाम शामिल करने की घोषणा की गई है. इन 3 राज्यों का नाम ओडिशा, सिक्किम और मिजोरम है. यह फैसला केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान (Food and Public Distribution Minister Ram Vilas Paswan) द्वारा लिया गया है. बता दें कि इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र राशन कार्ड धारक किसी भी सार्वजनिक वितरण केन्द्र से राशन प्राप्त कर सकते हैं. इन केंद्र की मदद से इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ सेल (ईपीओएस) पर आधार प्रमाणीकरण के बाद राशन कार्ड का उपयोग करके लाभ उठाया जा सकता है.
इन राज्यों में मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना की सुविधा अभी तक बिहार, आंध्र प्रदेश, दादरा, नगर हवेली, दमन, दीव, गोवा, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, केरल, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत राजस्थान जैसे 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. हालांकि इस प्रयास में 3 नए राज्यों का नाम शामिल हो चुका है.
ये खबर भी पढ़ें: मोबाइल से किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका
जून से अनाज मिलना हुआ शुरु
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत जून से अनाज मिलना शुरु हो गया है. इसके अलावा अगस्त तक तीन और राज्यों में भी इस सुविधा को उपलब्ध करा दिया जाएगा. वहीं उत्तराखंड, नागालैंड और मणिपुर को भी जोड़ दिया जाएगा. बता दें कि बाकी 13 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों जैसे, दिल्ली, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़, पुदुचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अंडमान. अरुणाचल प्रदेश और निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप को भी राष्ट्रीय क्लस्टर में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है. इतना तय है कि 31 मार्च 2021 तक सभी राज्यों को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जोड़ दिया जाएगा. यानी यह योजना देशभर में लागू कर दी जाएगी.
ये खबर भी पढ़ें: राज्य सरकार कामधेनु डेयरी योजना के तहत डेयरी लगाने के लिए देगी 90 प्रतिशत तक लोन, जानें शर्तें और आवेदन की प्रक्रिया