Discount on Ola S1 Pro: आजकल हर कोई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पसंद करने लगा है, इसलिए कंपनियां भी इसकी खरीद पर कई तरह के ऑफर्स देने लगी हैं. इसके चलते ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की तरफ से फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर एस 1 प्रो (S1 Pro) पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
बता दें कि Ola S1 Pro की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये है, लेकिन इस ऑफर के तहत इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹10,000 का डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की गई है.
दरअसल, एक पोस्ट में ओला ने लिखा है, "ओला के फेस्टिव ऑफर का अधिकतम लाभ उठाएं और ओला एस 1 प्रो की खरीद पर ₹10,000 के डिस्काउंट के साथ त्योहारों का जश्न मनाएं." इस स्कूटर पर फाइनेंसिंग का भी विकल्प मौजूद है. कंपनी का यह डिस्काउंट ऑफर 5 तक जारी रहेगा.
इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ऑफर
जो ग्राहक कंपनी के इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं, वो ओला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां फेस्टिव ऑफर टैब को सलेक्ट करें और फिर इस स्कूटर को डिस्काउंट पर खरीदने का विकल्प चुने. ऐसा करने के बाद स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये हो जाएगी. बता दें कि इसे खरीदने के बाकी नियम पहले की तरह हैं.
इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत
- स्कूटर को 116 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चला सकते हैं.
- वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तय करने में 3 सेकेंड का समय लगता है.
Electric scooter 2022: हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कब होगा लांच
- यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज में 170-180 किलोमीटर तक चलता है.
- इसमें 4 kWh क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है.
- इसे 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 6 घंटे 30 मिनट लगते हैं.
- यह स्कूटर Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर दे रहा है.