Oil India Limited recruitment 2021 : अगर आप नौकरी की तालाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) ने कई पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगा है. ऐसे में योग्य व इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार पद का चुनाव कर आवेदन कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं इन पदों के बारे में विस्तार से...
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total no. of Posts) – 115 पद
पदों के नाम (Name of Posts)
-
असिस्टेंट वेल्डर
-
असिस्टेंट फिटर
-
असिस्टेंट डीजल मैकेनिक
-
इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर
-
गैस लॉजर
-
असिस्टेंट रिग इलेक्ट्रिशियन
-
केमिकल असिस्टेंट
शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibility)
इस भर्ती में अलग-अलग पद होने की वजह से शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग रखी गई हैं लेकिन, ज्यादातर पद 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रखे गए हैं.
-
इसमें केमिकल असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल में बीएससी व गैस लॉजर के लिए साइंस से 12वीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा (Age limit)
इन पदों के लिए अलग–अलग आयु मांगी गई है. जारी विज्ञप्ति (PR) के अनुसार कुछ पदों पर 18 से 30 वर्ष मांगे गए हैं, तो कुछ के लिए 18 से 40 वर्ष मांगे गए हैं.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसमें उम्मीदवार का चयन वॉक इन प्रैक्टिकल टेस्ट या फिर स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. हालांकि, यह वॉक इन इंटरव्यू अलग-अलग तारीखों पर आयोजित होगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि वॉक इन प्रैक्टिकल टेस्ट 16 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर, 2021 तक चलेंगे.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.oil-india.com/ पर जाएं.
-
फिर होमपेज पर 'Career' ऑप्शन पर क्लिक करें
-
इसके बाद 'Current Opening' नाम के बटन पर क्लिक करने पर आपको 'ADVT.NO. HRAQ/CONT-WP-B/21-08' नाम के विज्ञप्ति का लिंक दिखाई देगा.
-
फिर यहां से आप पदों की पूरी योग्यता और अनुभव के बारे में जान सकेंगे
-
इसके बाद अपनी योग्यता के अनुसार पद का चुनाव कर आवेदन कर सकते हैं.