इतनी मुश्किल से तो हालात दुरूस्त होने शुरू ही हुए थे, लेकिन हर दिन सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों की गफलतों ने यूं समझिए कोरोना को फिर पनाह दे दी है, जिसके चलते लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है.
आलम यह है कि दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको मद्देनजर विगत दिनों खुद पीएम मोदी ने मोर्चा संभालते हुए राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक भी की थी और इस बैठक में उन्होंने साफ कह दिया था कि अगर अब लोग नहीं माने तो फिर सख्ती का सिलसिला शुरू हो सकता है, लिहाजा सभी का हित इसी में है कि वे पुन: कोरोना काल के दौरान तय किए गए नियमों का सख्ती से पालन शुरू करें अन्य़था इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, मगर अफसोस पीएम मोदी की इस चेतावानी के बाद भी लोग नियमों के प्रति संजीदे नजर नहीं आ रहे हैं, लिहाजा अब कोरोना वायरस के बढ़ते कहर पर ब्रेक लगाने के लिए लगातार सख्त भरे कदम उठाने का सिलसिला अब शुरू कर चुका है.