मारुति एक लंबे समय के बाद अपने ग्राहकों के लिए मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (Mid Size SUV Grand Vitara) को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. आपको बता दे कि मारुति और टोयोटा की साझेदारी में तैयार की गई यह कार कई कारों को टक्कर देने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी बताया जा रहा है कि भारतीय बाजार में एस-क्रॉस ग्रैंड विटारा (S-Cross Grand Vitara) कंपनी की जगह ले सकती है. कंपनी ने एस-क्रॉस को साल 2015 में लॉन्च किया था, लेकिन वर्तमान समय में कंपनी ने भारत में इसे बनाना बंद कर दिया है. देखा जाए तो देश में अभी भी ज्यादातर लोग इस मॉडल की कार को चलाना पसंद करते हैं. इसलिए अब देश में ग्रैंड विटारा इसे बनाना शुरू करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ताकि ग्राहकों को यह कार आसानी से मिल सके.
Maruti Suzuki Cars के फीचर्स (Features of Maruti Suzuki Cars)
विटार मारुति कंपनी के इतिहास में अब तक की सबसे अडवांस कार होने वाली है. इस कार को लोगों के बीच इसलिए भी पसंद किया जाएगा. क्योंकि यह कार ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर होगी. अगर हम इसके फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 1.5 लीटर K15C फोर सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.
-
इसके अलावा इसमें डुअल-टोन फ्रंट दिए गए हैं और साथ ही इसमें हनीकॉम्ब ग्रिल, स्पि्लट एलईडी हेडलैंप, डुअल LED डीआरएल दिए गए हैं.
-
कार को सुरक्षित रखने के लिए इसमें स्पोर्टी बंपर, सी-शेप टेल लाइट और 17 इंच की अलॉय व्हील भी दिए गए हैं. ये ही नहीं इस कार में लोगों की सुविधा के लिए 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और साथ में एक वायरलेस चार्जर आदि कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
-
इस कार में आपको हल्के और मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें : बाइक जितने खर्च में चलेंगी मारुति सुजुकी की ये कारें, जानिए कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स
11000 रुपए के साथ बुकिंग (Booking with Rs 11000)
जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया की कंपनी ने इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है. अगर आप भी अभी से इस कार की बुकिंग करना चाहते हैं, तो आपको 11000 रुपए के टोकन के साथ इसकी बुकिंग करनी होगी. यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि Maruti suzuki Cars बाजार में महंगी कार की लिस्ट में शामिल होगी. फिलहाल कंपनी की तरफ से इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.