Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Dudharu Pashu Bima Yojana: दुधारू पशुओं का होगा बीमा, पशुपालकों को मिलेगी 75% सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया! PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 20 May, 2022 2:40 PM IST
Food Production

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय/विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए मुख्य कृषि फसलों के उत्पादन के तृतीय अग्रिम अनुमान जारी कर दिए गए हैं. इसमें खाद्यान्न 314.51 मिलियन टन उत्पादन का अनुमान है, जो 2020-21 के दौरान के खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 3.77 मिलियन टन अधिक है. 2021-22 के दौरान खाद्यान्न उत्पादन पिछले पांच वर्षो (2016-17 से 2020-21) के औसत खाद्यान्न की तुलना में 23.80 मिलियन टन अधिक है. चावल, मक्का, दलहन, तिलहन, चना, रेपसीड व सरसों और गन्ना का रिकार्ड उत्पादन अनुमानित है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि इतनी फसलों का यह रिकार्ड उत्पादन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार की किसान हितैषी नीतियों के साथ ही किसानों के अथक परिश्रम व वैज्ञानिकों की मेहनत का सुफल है.

विभिन्न फसलों के उत्पादन का मूल्यांकन राज्यों से प्राप्त आंकड़ों पर आधारित है और अन्य स्रोतों से उपलब्ध सूचनाओं से इसे सत्यापित किया गया है. वर्ष 2007-08 से आगे के वर्षों के तुलनात्मक अनुमानों के साथ वर्ष 2021-22 के लिए तृतीय अग्रिम अनुमानों के अनुसार विभिन्न फसलों के अनुमानित उत्पादन का ब्यौरा संलग्न है.

तृतीय अनुमानों के अनुसार, 2021-22 के दौरान मुख्य कृषि फसलों के अनुमानित उत्पादन इस प्रकार है:

  • खाद्यान्न 314.51 मिलियन टन
  • चावल 129.66 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • गेहूं 106.41 मिलियन टन
  • पोषक/मोटे अनाज  50.70 मिलियन टन
  • मक्का 33.18 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • दलहन 27.75 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • तूर 4.35 मिलियन टन
  • चना -13.98 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • तिलहन– 38.50 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • मूंगफली 10.09 मिलियन टन
  • सोयाबीन– 13.83 मिलियन टन
  • रेपसीड एवं सरसो- 11.75 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • गन्ना– 430.50 मिलियन टन (रिकार्ड)
  • कपास 31.54 मिलियन गांठें (प्रति गांठ 170 कि. ग्रा.)
  • पटसन एवं मेस्टा- 10.22 मिलियन गांठें (प्रति गांठ 180 कि. ग्रा.)

वर्ष 2021-22 के लिए तृतीय अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 314.51 मिलियन टन अनुमानित है जो 2020-21 के दौरान खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 3.77 मिलियन टन अधिक है. इसके अलावा, वर्ष 2021-22 के दौरान खाद्यान्न उत्पादन पिछले पांच वर्षो (2016-17 से 2020-21) के औसत खाद्यान्न की तुलना में 23.80 मिलियन टन अधिक है.

वर्ष 2021-22 के दौरान चावल का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 129.66 मिलियन टन अनुमानित है. यह विगत पांच वर्षों के 116.43 मिलियन टन औसत उत्पादन की तुलना में 13.23 मिलियन टन अधिक है.

वर्ष 2021-22 के दौरान गेहूं का कुल उत्पादन 106.41 मिलियन टन अनुमानित है. यह विगत पांच वर्षों के 103.88 मिलियन टन औसत उत्पादन की तुलना में 2.53 मिलियन टन अधिक है.

ये भी पढ़ें:PM Kisan 11th installment: कृषि मंत्री ने किया तारीख का ऐलान, जानिए किसको नहीं मिलेगा 11वीं किस्त का पैसा

पोषक/मोटे अनाजों का उत्पादन 50.70 मिलियन टन अनुमानित है, यह विगत पांच वर्षों के 46.57 मिलियन टन औसत उत्पादन की तुलना में 4.12 मिलियन टन अधिक है.

वर्ष 2021-22 के दौरान कुल दलहन उत्पादन रिकॉर्ड 27.75 मिलियन टन अनुमानित है जो विगत पांच वर्षों के 23.82 मिलियन टन औसत उत्पादन की तुलना में 3.92 मिलियन टन अधिक है.

वर्ष 2021-22 के दौरान देश में कुल तिलहन उत्पादन 38.50 मिलियन टन अनुमानित है जो वर्ष 2020-21 के दौरान 35.95 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 2.55 मिलियन टन अधिक है. इसके अलावा, 2021-22 के दौरान तिलहनों का उत्पादन औसत तिलहन उत्पादन की तुलना में 5.81 मिलियन टन अधिक है.

वर्ष 2021-22 के दौरान देश में गन्ने का उत्पादन रिकार्ड 430.50 मिलियन टन अनुमानित है जो औसत गन्ना उत्पादन 373.46 मिलियन टन की तुलना में 57.04 मिलियन टन अधिक है.

कपास तथा पटसन एवं मेस्ता का उत्पादन क्रमशः 31.54 मिलियन टन (प्रति गांठ 170 किग्रा.) और 10.22 मिलियन टन (प्रति गांठ 180 किग्रा.) अनुमानित है.

 

English Summary: Narendra Tomar gave information about the production of food grains
Published on: 20 May 2022, 02:48 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now