mXmoto M16: भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी mXmoto ने इंडियन राइडर्स के लिए अपनी मेटल-स्ट्रॉन्ग M16 ई-बाइक (Metal-Strong M16 e-Bike) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस बैटरी से चलने वाली बाइक को क्रूजर लुक दिया है. एसएक्समोटो ने अपनी इस बाइक को भारतीय सड़कों को हरा-भरा और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक बिना रूकावट के दौड़ सकती है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल Metal-Strong M16 e-Bike के सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.
Metal-Strong M16 e-Bike के स्पेसिफिकेशन्स
mXmoto की इस न्यू इलेक्ट्रिक बाइक में 4,000Watt की BLDC हब मोटर आती है, जो 140 NM की टॉर्क जेनरेट करती है. मेटल-स्ट्रॉन्ग M16 में 80 AMP का हाई इफिशिएंसी कंट्रोलर दिया गया है, जो पावर आउटपुट को रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 16% तक बढ़ा देता है. mXmoto ने अपनी इस बाइक को लॉन्च करते हुए दावा किया हैं कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 160 से 220 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है. जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को 0 से 100% चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है, जिसमें मात्र 1.6 यूनिट बिजली की खपत होती है.
ये भी पढ़ें : इन ‘टॉप 5 ट्रैक्टर मेंटेनेंस टिप्स’ के साथ बढ़ेगी आपके ट्रैक्टर की उम्र और परफॉर्मेंस
Metal-Strong M16 e-Bike का बॉडी लुक
Metal-Strong M16 e-Bike को कंपनी ने काफी मजबूत मेटल बॉडी में निर्मित किया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको राउंड शेप Headlamp के साथ LED लाइटिंग और सिंगल सीट देखने को मिल जाती है. इसके अलावा M-शेप हैंडलबार और कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन से यह बाइक अपने क्रूजर लुक को पुरा करती है. कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक में पिलन राइडर्स के लिए उंचा बैकरेस्ट दिया गया है.
Metal-Strong M16 e-Bike के फीचर्स
Metal-Strong M16 e-Bike में आपको 17 इंच के व्हील देखने को मिल जाते हैं, जो ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ आते हैं. कंपनी ने अपनी इस ई बाइक में सेंट्रल शॉक ऑब्जर्वर दिया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको LED डायरेक्शन इंडिकेटर्स मिल जाते हैं, जो अल्ट्रा सोनिक कंटिन्यूअस वेल्डिंग टेक्नोलॉजी में आते हैं. कंपनी की यह ई बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती है. इस mXmoto ई बाइक में क्रूज कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, ऑन-राइड कॉलिंग, साउंड सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए है.
ये भी पढ़ें : 1 घंटे के चार्ज में 200 KM चलता है यह स्कूटर, जानें इसके फीचर्स, कीमत और रेंज
Metal-Strong M16 e-Bike की कीमत और वारंटी
भारत में मेटल-स्ट्रॉन्ग M16 ई-बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी पर 8 साल की वारंटी देती है. इसके अलावा मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी आती है.