मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से हाल ही में अलवर जिले में आयोजित एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर हजारों युवाओं के लिए रोजगार की सौगात लेकर आया. जॉब फेयर में 4153 अभ्यर्थियों का चयन जॉब ऑफर दिया गया.
जानकारी के लिए बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने मेगा जॉब फेयर का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु हर जिले में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है.
3 लाख दी सरकारी नौकरी
आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब तक 3 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है एवं डेढ लाख पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी (Government Job) के साथ निजी क्षेत्र कृषि, सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में नए रोजगार के अवसर पैदा करने पर राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार के साथ-साथ उद्यमी बनने का अवसर भी सरकार की योजनाओं के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है. कृषि प्रसंस्करण के क्षेत्र में 75 प्रतिशत सब्सिडी 2 करोड़ रूपये तक की दी जा रही है.
उन्होंने नए जिले बनाने पर कहा कि इससे इन क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना (Chief Minister Yuva Sambal Yojana) के माध्यम से युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ताकि वो अपनी तैयारी व कौशल का विकास कर सकें. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सीधे डीएसपी पद (DSP Post) तक नौकरी दी जा रही है. बता दें कि यह प्रदेश में पहली बार हुआ है.
अलवर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना (Chief Minister Yuva Sambal Yojana) में अलवर के निष्पादन को सर्वक्षेष्ठ बताते हुए टीम अलवर की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 72 हजार युवाओं को 200 करोड रूपये की राशि हस्तांतरित कर कीर्तिमान स्थापित किया है. इस दौरान अतिथियों ने आशार्थियों को ऑफर लेटर (Offer Letter) प्रदान किए.
28 हजार से अधिक युवाओं ने किया ऑनलाइन पंजीकृत
मिली जानकारी के अनुसार, मेगा जॉब फेयर (Mega Job Fair) के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर कुल 28 हजार 80 युवा आशार्थी पंजीकृत हुए थे जिसमें से 24 हजार 83 पुरूष व 3 हजार 997 महिला आशार्थी थे जिसमें से मेगा जॉब फेयर में 8 हजार 276 आशार्थियों ने साक्षात्कार दिया जिसमें 7 हजार 497 पुरूष एवं 779 महिलाएं रहीं जिसमें 4 हजार 153 आशार्थियों का चयन कर उनको जॉब ऑफर लेटर दिए गए जिसमें से 3 हजार 777 पुरूष व 376 महिला आशार्थी है. उन्होंने बताया कि मेगा जॉब फेयर में 10 सैक्टरों की 48 कम्पनियों ने 120 प्रकार की जॉब प्रोफाइल (job profile) और 14 हजार 266 भर्ती के साथ शामिल हुए.
युवाओं को मिला 3 लाख रूपये वार्षिक पैकेज
इस मेगा जॉब फेयर (Mega Job Fair) में 4 हजार 156 युवाओं को जॉब ऑफर मिलने पर उनके चेहरों पर मुस्कान आई. मेगा जॉब फेयर में सभी सैक्टर की जानी-मानी कम्पनियां आई जिनमें इंटरव्यू देकर उन्होंने हाथों-हाथ जॉब ऑफर लेटर दिए. उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा युवाओं को एक छत के नीचे ही हजारों की संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर आभार जताया.
मेगा जॉब फेयर में नई दिल्ली की कम्पनी वी-5 ग्लोबल सर्विस प्रा.लि. (Company V-5 Global Service Pvt.Ltd.) ने 10 आईटीआई (ITI) पास युवाओं को 3-3 लाख रूपये वार्षिक पैकेज पर एसोसिएट ट्रेनी के रूप में जॉब ऑफर दिए.
स्त्रोत- यह जानकारी राजस्थान की आधिकारीक वेबसाइट से ली गई है.