RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 28 June, 2022 6:15 PM IST
mamata banerjee will transfer rupees to 89 lakh farmers

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पूर्व बर्दमान जिले का दौरा किया, जहां पर उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कृषक बंधु योजना के तहत राज्य भर के 89 लाख किसानों के खातों में पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू की. जिसमें 4 लाख किसान को लाभांवित किया गया और बाकी के लाभार्थीयों के बैंक खाते में 24 दिसम्बर तक कुल 2,385 करोड़ रुपये हस्तांतरित कर दिए जाएंगे.

बनर्जी ने कहा कि, "जैसे ही मैंने यहां बटन दबाया, राज्य भर के 89 लाख किसानों के बैंक खातों में धनराशि स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस खरीफ सीजन के लिए लाभ बढ़ाया जा रहा है."

धान खरीदने से इंकार पर किसान करें FIR (farmers can file FIR for refusing to buy paddy)

बैठक में उपस्थित जिला मजिस्ट्रेट, स्थानीय पंचायत और कोल्ड स्टोरेज के प्रतिनिधियों का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, “मुझे शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ मंडी किसानों से धान खरीदने से इनकार कर रही हैं और कुछ बहाने देकर उन्हें वापस लौटने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अगर किसी को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है, तो उसे बीडीओ (BDO) को सूचित करना चाहिए और स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर (FIR) दर्ज करनी चाहिए. संबंधित ओसी (OC) को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसान मंडियों से एक भी किसान को मना नहीं किया जाना चाहिए”

केन्द्र पर साधा निशाना (Mamata targeted the Center govt)

केन्द्र पर निशाना साधते हुए बनर्जी के कहा, राज्य भर में 186 किसान मंडियां हैं और लगभग 130 क्रियाशील हैं. राज्य के 253 लाख मीट्रिक टन उत्पादन के बावजूद केन्द्र बंगाल से एक मिट्रिक धान की खरीद भी नहीं करता है. हांलाकि भाजपा शासित प्रदेशों में कम उत्पादन के बावजूद वहां से धान की खरीद की जाती है.

कृषक बंधु योजना (krishak bandhu scheme) 

2021 में लगातार तीसरी बार सरकार बनने पर एक महीने के भीतर कृषक बंधु (नई) योजना शुरू की थी, जिसमें किसानों को एक एकड़ या उससे अधिक के लिए 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाने लगी. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कृषक बंधु योजना के तहत राज्य भर के 89 लाख किसानों के खातों में पैसे हस्तांतरित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : President Election 2022 : द्रौपदी मुर्मू व यशवंत सिन्हा के अलावा ये धुरंदर भी हैं उम्मीदवार, पढ़िए पूरी खबर

हेलीपैड से जनता को मिलेगा लाभ (Public will get benefit from helipad)

ममता बनर्जी ने संबोधित करते हुए कहा कि “मेरी यात्रा के लिए यहां एक हेलीपैड का निर्माण करवाया गया था, लेकिन में सड़क मार्ग से आयी हूं. मैं चाहती हुं कि उक्त हेलीपैड का इस्तेमाल आम जनता की भलाई के लिए हो, यदि यहां पर हेलीपैड की सुविधा बनती है, तो 15 मिनट में लोग कोलकाता, मालदा, अंडाल के बीच आवागमन कर सकते हैं.

English Summary: mamata banerjee will transfer rupees to 89 lakh farmers of west bengal
Published on: 28 June 2022, 06:29 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now