Maiya Samman Yojana Update: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मैयां सम्मान योजना में अब बड़ा बदलाव किया गया है. यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी, जिसमें पहले महिलाओं को 1000 रुपए की राशि दी जाती थी, लेकिन सरकार ने हाल ही में इस योजना में मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 2,500 रुपए कर दिया है.
सरकार का उद्देश्य था कि राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल सके, ताकि वे अपने परिवार और बच्चों के पालन-पोषण में सक्षम बन सकें. लेकिन अब इस योजना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है, जो सभी लाभार्थी महिलाओं के लिए जानना बेहद जरूरी है.
इन महिलाओं से वसूले जाएंगे पैसे
झारखंड सरकार को जांच के दौरान यह पता चला है कि बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले रही हैं, जो इसके लिए पात्र नहीं हैं. कई मामलों में फर्जी दस्तावेजों के जरिए योजना में नाम जुड़वाया गया है. ऐसे में सरकार ने सख्ती दिखाते हुए उन सभी महिलाओं से अब तक मिली राशि की वसूली करने का आदेश दिया है. सरकार अब अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उनसे पूरे पैसे वापस लिए जाएंगे. अगर आपने भी किसी गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठाया है, तो सावधान हो जाएं. सरकार कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है.
आधार लिंक कराना अनिवार्य
जो महिलाएं इस योजना के तहत लाभ ले रही हैं, उनके लिए एक और जरूरी निर्देश जारी किया गया है. अब अगली किस्त केवल उन्हीं महिलाओं को दी जाएगी जिनके बैंक खातों में आधार कार्ड सीडिंग (Aadhaar Seeding) पूरी हो चुकी होगी.
सरकार ने बताया कि कई लाभार्थियों के खातों में आधार नहीं जुड़ा होने के कारण भुगतान में देरी हो रही है. इसलिए सभी लाभार्थी महिलाओं से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द अपने बैंक खातों में आधार को लिंक करवा लें, नहीं तो अगली किस्त रोक दी जाएगी.
झारखंड सरकार ने सभी महिलाओं से आग्रह किया है कि वे योजना का लाभ लेने से पहले पात्रता की जांच जरूर करें और निर्धारित नियमों का पालन करें. फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.