सस्ती और जबरदस्त कार खरीदने (Cheapest Car in India) की इच्छा किसी की नहीं होती है, हर कोई चाहता है कि उसको कम रुपयों में ऐसी कार मिल जाये जो बढ़िया रेंज दे. इसी संदर्भ में आज हम आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं जो आपके बजट में तो है ही साथ ही प्रदुषण (Electric Cars in India) रहित भी है.
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार (Mahindra Electric Car)
जहां इस बीच इलेक्ट्रिक कार का क्रेज लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है, वहीं कई कंपनियां अपनी कार के इलेक्ट्रिक मॉडल्स (Electric Car Models) को लॉन्च कर रही है. आज हम जिस कार की बात करने जा रहे हैं वो जानी-मानी कंपनी महिंद्रा (Mahindra) की है.
महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक कार (Mahindra Atom Electric Car)
महिंद्रा ने एटम ईवी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है, जो भारत में तेज़ी से प्रचलित हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा ने इसके कई वैरिएंट लॉन्च किये हैं.
ऐसे में इस कार को महिंद्रा ने दो वर्जन में पेश किया है जिसमें ट्रेओ ऑटो और ट्रेओ जोर डिलीवरी वैन (Treo Auto and Treo Jor Delivery Vans) शामिल है.
महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक कार के वेरिएंट (Variants of Mahindra Atom Electric Car)
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसमें 1.5 किलो की बैटरी दी गयी है जो सिंगल चार्ज पर 80 KM से अधिक चल सकती है. महिंद्रा एटम के चार वेरिएंट लॉन्च किये जायेंगे जिसमें K1, K2, K3 और K4 शामिल होंगे.
महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक कार की विशेषताएं (Features of Mahindra Atom Electric Car)
खास बात ये है कि महिंद्रा (Mahindra) की सभी कारों में 7.4 किलोवाट-आवर बैटरी पैक से लेकर 11.1 किलोवाट का जबरदस्त बैटरी पैक दिया गया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन सभी कारों को फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगेगा. साथ ही ये दंगल चार्ज में 120 किलोमीटर से अधिक तक चलने की क्षमता रखती है.
महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक कार का प्राइस (Mahindra Atom Electric Car Price)
अब आप ये जानने में इच्छुक होंगे कि इसकी कीमत कितनी है? तो आपको बता दें कि महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक कार (Mahindra Atom Electric Car) की कीमत 3 लाख के रखने की आशंका जताई जा रही है, जो आम इंसान के बजट में भी है और पर्यावरण के लिए भी अनुकूल (Eco-Friendly Cars in India) है.