भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक नया रूप देखने को मिल रहा है. विश्वकप 2019 के बाद धोनी क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, लेकिन इस वक्त उनकी एक नई भूमिका दिखाई दे रही है. दरअसल धोनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह तरबूज और पपीते की जैविक (ऑर्गेनिक) खेती करते नजर आ रहे हैं.
धोनी ने वीडियो में दिया कैप्शन
“रांची में 20 दिनों में तरबूज और पपीता की ऑर्गेनिक खेती की शुरुआत की है. ऐसा पहली बार है कि मैं इतना उत्सुक हूं.” इस वीडियो में धोनी पूजा-अर्चना करके खेती की शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान वह बीज रोपण से पहले बुवाई की जगह पर धूप जलाकर नारियल फोड़ते हैं. इसके बाद धोनी ने किसानी में एक्सपर्ट अपनी टीम के साथ तरबूज और पपीता की बुवाई की.
वीडियो देखने के लिए https://www.facebook.com/MSDhoni/videos/244014519946432/ पर जाएं.
आपको बता दें कि धोनी अगले महीने शुरू होने वाले आइपीएल की तैयारी भी कर रहे हैं. इससे पहले धोनी का सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह तरबूज और पपीता उगाकर जैविक (ऑर्गेनिक) खेती कर रहे हैं.
इस वक्त महेंद्र सिंह धोनी किसान बन गए हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि धोनी भारतीय क्रिकेट टीम से रिटायरमेंट लेने के बाद जैविक (ऑर्गेनिक) खेती करेंगे. इस वक्त धोनी इसके पूरे प्लान पर काम कर रहे हैं. बता दें कि धोनी लगभग 7 महीने से क्रिकेट से दूर हैं. इस दौरान उन्होंने खुद को खूब व्यस्त रखा है. वह कभी जम्मू-कश्मीर जाकर भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं, तो कभी परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें: SBI Card IPO: केवल 10 दिनों में पैसा कमाने के लिए 2 से 5 मार्च तक करें अप्लाई, ये रही पूरी प्रक्रिया