अब खेती होगी आसान! 8 कृषि यंत्रों पर किसानों को मिलेगी 50% तक सब्सिडी, जानें कैसे करें आवेदन Good News! किसानों को हैप्पी सीडर और सुपर सीडर पर मिलेगा 50% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया किसानों के लिए सुनहरा मौका! इस फल की खेती पर मिल रही है 40% सब्सिडी, जानें कौन उठा सकता है इसका लाभ Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन Digital India: लॉन्च हुआ फेस आईडी वाला Aadhaar App, अब नहीं देनी होगी कहीं आधार की फोटोकॉपी! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार!
Updated on: 16 April, 2025 11:45 AM IST
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन (Pic Credit - Amit Shah - X Account )

मध्य प्रदेश में सहकारी समितियों की भूमिका अब पारंपरिक दायरे से बाहर निकलकर बहुआयामी होती जा रही है. पहले जहां सहकारी समितियां केवल किसानों को खाद-बीज और ऋण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराती थीं, वहीं अब ये समितियां पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मेडिकल स्टोर, रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर फैक्ट्रियों के संचालन तक का जिम्मा उठाएंगी. यह जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान दी.

बहुउद्देश्यीय समितियों से ग्रामीण विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारी क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं और प्रदेश सरकार इन संभावनाओं को साकार करने के लिए बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों का निर्माण और विस्तार कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई हिस्सों में पहले ही इन समितियों के माध्यम से नए-नए व्यावसायिक प्रयोग किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं.

डेयरी क्षेत्र में क्रांति लाने की तैयारी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में डेयरी उद्योग को ग्रामीण आय का मजबूत स्रोत बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, "दूध उत्पादन घरेलू आय बढ़ाने का एक बेहतरीन साधन है और सरकार इसका लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाना चाहती है." उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सरकार अब सीधे किसानों से गाय का दूध खरीदेगी, ताकि किसानों को बेहतर मूल्य मिल सके और बिचौलियों की भूमिका खत्म हो.

प्रदेश सरकार का लक्ष्य राष्ट्रीय दूध उत्पादन में अपना योगदान वर्तमान 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक ले जाना है. इसके लिए पशुपालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है और विशेष सब्सिडी योजनाएं चलाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में डेयरी फार्म स्थापित करने के लिए सरकार तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण और वित्तीय सहयोग भी प्रदान करेगी.

सहकारी समितियों के माध्यम से संचालित होंगी फैक्ट्रियां

एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सहकारी समितियों के माध्यम से फैक्ट्रियां संचालित करने के लिए कई कंपनियों के साथ समझौते हुए हैं. यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर उत्पादन और रोजगार के नए अवसर खोलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये फैक्ट्रियां न केवल उत्पाद तैयार करेंगी, बल्कि उन्हें बाजार तक पहुंचाने में भी सहकारी समितियों की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा, "हम एक ऐसा मॉडल तैयार कर रहे हैं, जिसमें गांव का किसान केवल उत्पादक ही नहीं, बल्कि एक सफल उद्यमी भी बन सके."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान

इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी भोपाल में उपस्थित रहकर राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कृषि, पशुपालन और सहकारिता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश के पास अपार संभावनाएं हैं. शाह ने विश्वास जताया कि सहकारी समितियों को सशक्त बनाकर ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है.

NDDB और सहकारी फेडरेशन में समझौता

इस मौके पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) और मध्य प्रदेश राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर हुए. इस समझौते के तहत प्रदेश में डेयरी उद्योग को तकनीकी और प्रबंधन सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे दूध उत्पादन, संग्रहण और विपणन प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा.

English Summary: madhya pradesh cooperative societies expand petrol pumps dairy factories employment 2025
Published on: 16 April 2025, 11:57 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now