खुशखबरी! 151 किसानों के खातें में ट्रांसफर हुए 86.96 लाख रुपये, ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल से मिला मुआवजा ट्रैक्टर सहित कई आधुनिक यंत्रों की खरीद पर मिलेगी 40% तक सब्सिडी और ब्याज में छूट, जानें क्या है योजना UPI लेन-देन अब होगा सिर्फ 15 सेकंड में, जानिए कब से लागू होगा नया नियम किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 3 May, 2025 12:05 PM IST
85 लाख किसानों के खातों में ट्रांसफर हुए 1704.94 करोड़ रुपए (Pic Credit - Deamstime)

Chief Minister Kisan Kalyan Yojana: मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों की आय में वृद्धि करने और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत एक अहम कदम उठाया है. हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना की पहली किस्त जारी की, जिससे प्रदेश के 85 लाख से अधिक किसानों को 1704.94 करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की गई.

अब तक मिल चुकी हैं 12 किस्तें

यह योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के लिए लागू की गई है. पीएम किसान योजना के तहत हर किसान को सालाना 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, जबकि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त 6,000 रुपए दिए जाते हैं. इस प्रकार किसानों को दोनों योजनाओं से कुल 12,000 रुपए प्रतिवर्ष की सहायता प्राप्त होती है. यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है और अब तक राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत 12 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं.

1.03 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

योजना की पहली किस्त जारी करते समय मुख्यमंत्री ने धार जिले को भी बड़ी सौगात दी. धार में 870 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया गया, जिससे उमरबन क्षेत्र के लगभग 1.03 लाख किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. साथ ही 277 करोड़ रुपए की अन्य विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया गया. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश के सिंचित रकबे को वर्तमान 55 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 1 करोड़ हेक्टेयर तक पहुंचाना है. इसके लिए केन-बेतवा और पार्वती-चंबल-कालीसिंध नदी जोड़ परियोजनाएं प्रारंभ की गई हैं.

धार में बनेगा पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि धार जिले को केंद्र सरकार की ओर से पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की सौगात मिली है, जिसकी लागत 2100 करोड़ रुपए होगी. इससे करीब 3 लाख नए रोजगार के अवसर प्रदेश में सृजित होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि यदि धार के किसान कपास की खेती को अपनाते हैं, तो उन्हें इस टेक्सटाइल पार्क से सीधे लाभ मिल सकेगा.

ऐसे चेक करें पैसा खाते में आया या नहीं

जो किसान इस योजना से जुड़े हैं, वे यह जांच सकते हैं कि उनके खाते में पैसा आया है या नहीं. इसके लिए किसान को https://saara.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर, ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना हितग्राही स्थिति’ विकल्प पर क्लिक करना होगा. वहां आधार नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज कर, जिले, तहसील और गांव का चयन करने के बाद लाभार्थी सूची देख सकते हैं. इसके अलावा किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए मैसेज, बैंक स्टेटमेंट, या पासबुक एंट्री के माध्यम से भी यह जांच कर सकते हैं कि उनके खाते में योजना की किस्त आई है या नहीं.

English Summary: madhya pardesh cm kisan kalyan yojana first instalment released 85 lakh farmers get 1705 crore rupees
Published on: 03 May 2025, 12:10 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now