भारतीय गानों का क्रेज इतना बढ़ता जा रहा है कि इसकी चर्चा दूर-दूर तक होती है और अब कोरिया में भी इसने अपनी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. दरअसल, यहां छात्रों का एक समूह माधुरी दीक्षित के गाने पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं.
माधुरी दीक्षित के गाने पर थिरके कोरियन (Koreans Dancing on Madhuri Dixit’s Ghaghra Song)
इस वीडियो में बच्चों ने इंडियन ऑउटफिट पहना हुआ है, जिसमें लड़कियों ने घाघरा और लड़कों ने कुर्ता डाला हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये गाना फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का है जो साल 2013 में रिलीज़ हुई थी.
बॉलीवुड गानों का क्रेज (Bollywood Song Craze)
वहीं, विदेशों में आये दिन बॉलीवुड गानों पर लोग डांस परफॉरमेंस (Bollywood Songs Dance Performance) करते हुआ नज़र आते हैं. यह किसी भी भारतीय के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हिंदी गानों (Hindi Songs) को इतनी तवजो दी जा रही है.
इस वीडियो को गीतू नामक एक शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर डाला था. जिसको देखने के बाद लोगों को यह खूब पसंद आने लगा और लगातार रीट्वीट और लाइक्स होने लगे और देखते ही देखते व्यू बढ़ते गए.