वर्तमान समय में हर चीज महंगी होती जा रही है ऐसे में भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की शुरुआत में गैस की कीमतों में इजाफा करती रहती हैं. ऐसे में एक बार फिर इन कंपनियों ने आम जनता को महंगाई का करारा झटका दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 मार्च को भी कंपनियों ने 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का इजाफा किया था और जोकि 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता भी कर दिया था. तो वहीँ अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 170 रुपये तक बढ़े हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 अक्टूबर को कामर्शियल सिलेंडर का दाम 1736 रुपये था. वे नवंबर 2021 में 2,000 का हुआ और दिसंबर 2021 में इसकी कीमत 2,101 रुपये कर दी. इसके बाद फिर कंपनियों ने जनवरी में इसे सस्ता किया और फरवरी 2022 को इसकी कीमत और घटा कर 1907 रुपये तक कर दी. इसके बाद 1 अप्रैल, 2022 यानि पिछले माह यह 2,253 रुपये पर पहुंच गया. तो ऐसे में आइये जानते हैं अब इन तेल कंपनियों ने किन राज्यों में कितनी कीमतों में बढ़ोतरी की...
कितनी हुई कीमतों में बढ़ोतरी
-
तेल कंपनियों से मिली जानकारी के अनुसार अगर आज से अगर आप 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में रिफील करवाने जाएंगे तो आपको अपनी जेब से 2,355.50 रुपये देने होंगे. जबकि 30 अप्रैल तक आपको 2,253 रुपये देने होते थे.
-
तो वहीं, अगर बात करें कोलकाता कि तो वहां आपको पहले 2,351 रुपये देने होते थे पर अब आपको 2,455 रुपये देने होंगे.
-
इसके अलावा मुंबई में 2,205 रुपये की जगह अब आपको 2,307 रुपये देने होंगे.
-
तमिलनाडु के चेन्नई में पहले आपको 2,406 रुपये देने होते थे जबकि अब आपको 2,508 रुपये देने होंगे.
घेरलू एलपीजी सिलेंडर की 1 मई की कीमतें
- मुंबई राज्य में घेरलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत - 949.50 रुपये
-
दिल्ली में घेरलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत - 949.50 रुपये
-
कोलकाता में घेरलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत - 976 रुपये
हालांकि, थोड़ी राहत की बात यह है कि कंपनियों ने यह बढ़ोतरी घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के बजाय वाणिज्यिक गैस सिलेंडरों में की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.