देश में बढ़ती महंगाई लोगों के लिए परेशानी की वजह बनती जा रही है, महंगाई हर जगह अपने पैर पसार रही है. बढ़ती महंगाई को देख रसोई गैस की कीमतों में उछाल आने की संभावना बनी हुई है. बता दें कि बीते दिनों सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी करके जनता को थोड़ी राहत दिलाई थी. लेकिन अब एक बार फिर एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी होने से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख में एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम तय किए जाते हैं.
महानगरों में एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम
देश के महानगरों की बात करें तो दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये है. मुंबई में घरेलू एलपीजी की कीमत 1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर है. जबकि, कोलकाता में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1029 रुपये है. तो वहीं, चेन्नई में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1,058.50 रुपये है.
यह भी पढ़े : खुशखबरी: अब बुकिंग के सिर्फ 2 घंटे में घर पहुंच जाएगा LPG गैस बस करना होगा यह काम
महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के दाम
बता दें कि मई महीने में हुए कमर्शियल सिलेंडर के दामों में इजाफे के बाद, दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमल 2354 रुपये प्रति सिलेंडर है, तो वहीं मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 2306 रुपये प्रति सिलेंडर देने पड़ रहे हैं. बात करे, कोलकाता की तो वहां पर 2454 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से कमर्शियल सिलेंडर बिक रहा है, जबकी चेन्नई में सबसे ज्यादा 2507 रुपये एक कमर्शियल सिलेंडर का दाम है.
कितने बढ़े थे दाम
कंपनियों ने पहले 7 मई को 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद 19 मई को 3.50 रुपये बढ़ाए थे. अब आशंका जताई जा रही है कि आने वाले महीने में कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हो सकता है.
जल्द करवा लें बुकिंग
ऐसी खबरें आ रही है कि रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हो सकता है, और इसके दाम जल्द ₹1100 के पार पहुंच सकते हैं. ऐसे में आप अपने खाली सिलेंडर की बुकिंग 1 जून से पहले करवा लें.